काशी से महाकाल की यात्रा होगी आसान रेलवे ने शिव भक्तों की दी बड़ी सौगात

Indian Railways News : शिव भक्तों के लिए बाबा विश्वनाथ से महाकाल के द्वार तक की यात्रा अब और सुगम होने जा रही है. वाराणसी से उज्जैन के लिये चलाने वाली महाकाल एक्सप्रेस में चार जनरल बोगी की सुविधा बढ़ाई गई है. अब छोटी दूरी की यात्रा करने वालों या बगैर कन्फर्म टिकट के यात्रा करने वालों के लिए यह बड़ी सुविधा रेलवे की ओर से दी गई है.

काशी से महाकाल की यात्रा होगी आसान रेलवे ने शिव भक्तों की दी बड़ी सौगात
वाराणसी. बाबा विश्वनाथ से महाकाल के द्वार तक की यात्रा अब और सुगम होने जा रही है. इसके साथ ही वाराणसी से लखनऊ तक के लिए भी रेलवे ने नई सौगात दी है. इन दोनों सुविधाओं से महाकाल के भक्तों से लेकर रोज लखनऊ तक सफर करने वाले लोगों को खासा लाभ मिलने जा रहा है. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से यह बड़ी शुरुआत की जा रही है. रेलवे ने दो अलग अलग रूटों पर यह सुविधा दी है. पहला वाराणसी से उज्जैन तक के लिए जहां काशी से महाकाल दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा मिलेगी. इसके लिए वाराणसी से उज्जैन के लिये चलाने वाली महाकाल एक्सप्रेस में चार जनरल बोगी की सुविधा बढ़ाई गई है. यात्रियों की बड़ी डिमांड को पूरा किया गया है. ट्रेन नंबर 20413 महाकाल एक्सप्रेस दोपहर पौने तीन बजे (14:45 बजे) वाराणसी स्टेशन से उज्जैन के लिए रवाना होती है. यह ट्रेन सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, बीना होते हुए उज्जैन-इंदौर तक जाती है. 16 कोच की इस ट्रेन में आम यात्रियों के लिए चार जनरल कोच लगाए गए हैं. अब इसमें कोच की संख्या 20 हो गई है. इसमें पहले स्लीपर, थर्ड एसी और एसी द्वितीय का ही कोच होता था और केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री ही यात्रा कर पाते थे. हाल ही में रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों में साधारण कोच की संख्या बढ़ाए जाने पर जोर दिया था. महाकाल एक्सप्रेस में भी जनरल डिब्बे लगाकर इसकी शुरुआत की गई है. छोटी दूरी की यात्रा करने वालों या बगैर कन्फर्म टिकट के यात्रा करने वालों के लिए यह बड़ी सुविधा रेलवे की ओर से दी गई है. साथ ही वाराणसी से लखनऊ जाने वाले प्रत्येक दिन ऑफिसियल जॉब या मीटिंग के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए चलने वाली सटल एक्सप्रेस में दो ऐसी और एक स्लीपर कोच बढ़ाया जा रहा है. सटल एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह छः बजे चलती है और लखनऊ साढ़े दस बजे पहुंचा देती है. इस सुविधा के दो कारण हैं पहला बढ़ती हुई डिमांड तो दूसरा सावन माह जिसकी शुरुआत जल्द होने जा रही है. इस महीने में दोनों रूटों पर खासा डिमांड देखी जाती है. इसी डिमांड को देखते रेलवे ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर यह सुविधा दी है. Tags: Indian Railways, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 20:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed