सुनीता विलियम्स को लेकर नासा ने दिया ताजा अपडेट: उनका अंतरिक्ष यान अभी
सुनीता विलियम्स को लेकर नासा ने दिया ताजा अपडेट: उनका अंतरिक्ष यान अभी
Sunita williams nasa update:: सुनीता विलियम्स और उनका अंतरिक्ष यान स्पेस में किस स्थिति में है? आखिर क्या वजहें हैं कि इस मिशन में देरी हो रही है? तमाम अटकलों के बीच नासा ने सुनीता विलियम्स और उनके यान से जुड़ा एक अपडेट साझा किया है. नासा ने विलियम्स के मिशन के कुछ विस्तार की घोषणा के बाद कहा...
सुनीता विलियम्स और उनका अंतरिक्ष यान स्पेस में किस स्थिति में है? आखिर क्या वजहें हैं कि इस मिशन में देरी हो रही है? तमाम अटकलों के बीच नासा ने सुनीता विलियम्स और उनके स्पेसक्राफ्ट को लेकर एक अपडेट साझा किया है. नासा ने विलियम्स के मिशन के कुछ विस्तार की घोषणा के बाद कहा कि उनका स्पेस क्राफ्ट अच्छी स्थिति में है. इसका अर्थ यह है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं दिख रही है.
सुनीता विलियम्स के बोइंग स्टारलाइनर के अंतरिक्ष मिशन को आगे बढ़ा दिया गया है और यह 45 दिन और चलेगा. नासा के अंतरिक्ष मिशन में लगातार हो रही देरी के कारण तनाव का माहौल था. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने ही पिछले सप्ताह कहा था कि स्पेस क्राफ्ट काफी अच्छी स्थिति में है और 45 दिनों से अधिक समय तक ऑर्बिट में रह सकता है.
किस मिशन पर हैं सुनीता विलियम्स…
इस मिशन की जानकारी देते हुए बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को ले जाने वाले विमान को 5 जून को लॉन्च किया गया था. बोइंग अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण में लॉन्च से पहले गड़बड़ियों देखी गई थीं. इसमें इन्हीं सब कारणों से कई बार देरी हुई. हालिया अंतरिक्ष प्रक्षेपण शुरू में एक सप्ताह की अवधि के लिए तय किया गया था. लेकिन बाद में इसे लेकर सर्विस मॉड्यूल बढ़ा दिया गया.
यह हीलियम लीक के कारण अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में डॉक किए जाने के लिए मजबूर होने के बाद दो महीने तक बढ़ा दिया गया है. एएनआई ने सीएनएन के हवाले से बताया कि नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने घोषणा की है कि बोइंग स्टारलाइनर के मिशन में 45 दिनों से लेकर 90 दिनों तक की देरी हो सकती है. स्टिच ने कहा, हमें घर आने की कोई जल्दी नहीं है.
Tags: Nasa study, Science news, Space newsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 13:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed