हावड़ा से चली राजधानी एक्सप्रेस AC कोच में हो रहा था कांड फिर
हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली 12301 राजधानी एक्सप्रेस में एक हैरान वाला मामला सामने आया है. ट्रेन के सेकेंड एसी कोच में अचानक से RPF जवानों ने रेड मारी है. फिर उन्होंने वहां जो देखा वह सभी के लिए हैरान करने वाला था.