भारतीयों को सेना में कभी नहीं चाहा धोखा देकर लाए गए रूस का आया बयान

रूसी आर्मी में भारतीयों की भर्ती भारत में रूस के कार्यवाहक राजदूत ने कहा-हम नहीं चाहते क‍ि रूसी आर्मी में भारतीयों की भर्ती हो. उन्‍हें धोखे से लाया गया है.

भारतीयों को सेना में कभी नहीं चाहा धोखा देकर लाए गए रूस का आया बयान
रूसी आर्मी में भर्ती भारतीयों की वापसी का मसला पीएम मोदी की तरफ से पुतिन के सामने उठाए जाने पर रूस के राजदूत ने बयान द‍िया. न्‍यूज18 से बातचीत में भारत में रूस के कार्यवाहक राजदूत रोमन बाबुश्किन ने कहा, रूस कभी भी भारतीयों को रूसी आर्मी में भर्ती नही करना चाहता. ज्यादातर लोग जानकारी में होते हुए कमर्शियल वजह से भर्ती हुए और कुछ को धोखा देकर भर्ती कराया गया. रोमन बाबुश्किन ने कहा, हम भारत सरकार के साथ काम कर रहे हैं ताकि जल्द समस्या का समाधान हो. रूसी सेना के लिए इनलोग की उपस्थिति से कोई फर्क नहीं पड़ता. जो 50- 60 लोग हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. रूस के कार्यवाहक राजदूत ने कहा, हमारी जो समझ है वो लोग कमर्शियल आधार पर है ज्यादातर. कुछ लोग को एजेंट की तरफ से धोखा भी दिया जाता है. यह एक अपराधिक गतिविधि है. रूस और भारत की सरकार इन्‍हें तलाशेगी और जो भी वापस आना चाहते हैं, हम उन्‍हें वापस लाएंगे. ये हमारी प्रत‍िबद्धता है. सभी भारतीय रूस में यात्री और बिजनेस वीजा पर रूस के कार्यवाहक राजदूत ने कहा क‍ि हम लोग जांच कर रहे हैं क‍ि किस एजेंट ने उन्हें भर्ती किया और धोखा दिया. रूस के एजेंट भी जांच के दायरे में हैं. सभी भारतीय रूस में यात्री और बिजनेस वीजा पर हैं. रूस के पास किसी तरह का मैकेनिज्म नहीं क‍ि भारतीयों या दूसरे देश के नागरिकों को रूस की आर्मी में भर्ती किया जाए. जल्द भारतीयों को भेजा जाएगा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रूस दौरे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने आर्मी में भर्ती भारतीयों की जल्द रिहाई का मसला उठाया है. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने इसकी जानकारी दी. विदेश सचिव क्वात्रा ने बताया की रूसी राष्‍ट्रपत‍ि ने वादा किया है क‍ि जल्द भारतीयों को भेजा जाएगा. Tags: Pm narendra modi, Vladimir PutinFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 22:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed