सिंगापुर का बिल्डर बनाएगा लग्जरी मकान! कहां खरीदी 400 करोड़ की जमीन
सिंगापुर का बिल्डर बनाएगा लग्जरी मकान! कहां खरीदी 400 करोड़ की जमीन
Luxury Home : सिंगापुर के बिल्डर ने गुरुग्राम और नोएडा में कई जगह जमीनें खरीदी हैं, जिस पर लग्जरी मकान बनाने की तैयारी है. कंपनी ने हाल में द्वारका एक्सप्रेसवे पर करीब 8 एकड़ जमीन खरीदी, जिस पर लग्जरी मकान बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट से कंपनी को करीब 1300 करोड़ का मुनाफा होगा.
हाइलाइट्स गुरुग्राम में 7.81 एकड़ जमीन खरीदी है. यह जमीन 400 करोड़ रुपये में बेची गई है. यहां 30 लाख वर्गफुट में मकान बनाए जाएंगे.
नई दिल्ली. दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ने के लिए बने देश के पहले अर्बन एक्सप्रेसवे के पास जल्द ही लग्जरी मकानों की रिहाइश होगी. सिंगापुर के बिल्डर ने यहां मकान बनाने के लिए जमीन खरीदी है. यह बिल्डर कोई नया नहीं है, बल्कि नोएडा में भी इनके प्रोजेक्ट लांच हो चुके हैं. अब गुरुग्राम में 7.81 एकड़ जमीन खरीदी है. हालांकि, यहां बनने वाले लग्जरी मकान आम आदमी की पहुंच से बाहर ही होंगे. जब जमीन इतनी महंगी है तो इस पर बनने वाला मकान कितना महंगा बिकेगा, इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.
सिंगापुर के बिल्डर एक्सपर्सन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की भारतीय इकाई ने आवासीय प्रॉपर्टी बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है. 7.81 एकड़ की यह जमीन 400 करोड़ रुपये में बेची गई है. यह जमीन द्वारका एक्सप्रेसवे के पास ही है और यहां से दिल्ली व गुरुग्राम जाना आसान हो जाएगा. बिल्डर ने यहां 30 लाख वर्गफुट में आवासीय प्रॉपर्टी विकसित करने का प्लान बनाया है.
ये भी पढ़ें – भारत की सबसे सुस्त ट्रेन! पैदल चलने वाला भी निकल जाए आगे, 46 किलोमीटर जाने में लग जाते हैं 5 घंटे
4 बीएचके होंगे सारे फ्लैट
डेवलपर्स के अनुसार, गुरुग्राम सेक्टर 88ए में खरीदी गई जमीन पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इन पैसों से 4 बीएचके फ्लैट बनाए जाएंगे. इस तरह, कंपनी का कुल निवेश करीब 2,400 करोड़ रुपये होगा. एक्सपर्सन डेवलपर्स के सीओओ बीके मलागी का कहना है कि हमने बीते डेढ़ साल में 5 प्लॉट का अधिग्रहण किया है, जिस पर आवासीय प्रॉपर्टी बनाई जाएगी. इसमें अब तक 2,100 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है.
1,300 करोड़ का होगा मुनाफा
कंपनी के सीओओ का कहना है कि इसी वित्तवर्ष में हम प्रोजेक्ट शुरू कर देंगे और इसे टाइम लाइन के भीतर खत्म करने की तैयारी है. निर्माण पूरा होने के बाद फ्लैट बेचकर करीब 3,700 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान है. इस तरह, एक प्रोजेक्ट से हमें करीब 1,300 करोड़ रुपये का मुनाफा हो सकता है. इसका कुल खर्चा करीब 2,400 करोड़ रुपये आएगा.
कहां-कहां खरीदी है जमीन
सिंगापुर के इस डेवलपर्स ने NCR में कई जगह जमीन खरीदी है. गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर 400 करोड़ का 4 एकड़ प्लॉट खरीदा. नोएडा सेक्टर 45 में 250 करोड़ में 5 एकड़ प्लॉट खरीदा. गुरुग्राम सेक्टर 48 में 550 करोड़ रुपये में 5.5 एकड़ प्लॉट खरीदा है. इसके अलावा गुरुग्राम सेक्टर 53 में 450 करोड़ में 6 एकड़ प्लॉट भी खरीदा है. इसके अलावा गुरुग्राम गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर एक कॉमर्शियल प्लॉट 450 करोड़ में खरीदा. नोएडा में खरीदे प्लॉट पर कंपनी 320 लग्जरी मकान बनाएगी, जो 3 और 4 बीएचके के होंगे. 4 बीएचके वाले फ्लैट की कीमत 4.97 करोड़ रुपये बताई जाती है.
Tags: Business news, Property, Property marketFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 13:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed