हरियाणा के इस शहर में सब कुछ बंद पेट्रोल पंप से लेकर निजी अस्पताल पर ताला

Hisar Bandh Call: हिसार की ऑटो मार्केट में 11 दिन पहले महेंद्रा के शोरूम पर फायरिंग की गई थी. इस दौरान संचालकों से 9 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ है और इसी के विरोध में बंद रखा गया है.

हरियाणा के इस शहर में सब कुछ बंद पेट्रोल पंप से लेकर निजी अस्पताल पर ताला
हिसार. हरियाणा के हिसार जिले में शुक्रवार को बंद का ऐलान किया गया है. इसी के चलते शहर में सब कुछ बंद है. निजी अस्पताल से लेकर पेट्रोल पंप में ताले लगाए गए हैं. हालांकि, फिलहाल, किसी भी तरह की अनहोनी की बात सामने नहीं है और सुब कुछ शांत है. दरअसल, हिसार की ऑटो मार्केट में 11 दिन पहले महेंद्रा के शोरूम पर फायरिंग की गई थी. इस दौरान संचालकों से 9 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ है और इसी के विरोध में बंद रखा गया है. हिसार की 72 मार्केट एसोसिएशन दुकानें और बाजार बंद कर विरोध जता रही हैं. हरियाणा व्यापार मंडल के आह्वान पर पूरे दिन हिसार मार्केट को बंद करने का ऐलान किया गया है. ताजा हालात ये है कि शहर में पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर और कोचिंग संस्थान भी बंद हो गए हैं. इसके अलावा बार एसोसिएशन ने भी काम बंद रखने और आईएमए ने दोपहर 12 से 2 बजे तक ओपीडी बंद रखने का आह्वान किया है. डिप्टी कमिश्नर (DC) प्रदीप दहिया ने कहा कि संगठनों द्वारा हिसार बंद के आह्वान के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा रहेगी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. तीन व्यापारियों को धमकी दी थी ऑटो मार्केट के 3 व्यापारियों से 9 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पिछले सोमवार को ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम के मालिक इनेलो नेता रामभगत गुप्ता से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. अगले दिन भीम ऑटो मोबाइल्स से 2 करोड़ और गोयल तिरपाल हाउस से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई. मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंपी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहले व्यापार मंडल ने पुलिस को 28 जून का समय दिया था, मगर पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई. इसके बाद व्यापारियों ने ऑटो मार्केट और अनाज मंडी पूरी तरह बंद कर दी थी. हिसार में नागोरी गेट पर चल रहे धरने पर हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा की हिसार में सरेआम गोलियां चलाने वाले अभी तक खुले में घूम रहे हैं, सीएम के पास गृह विभाग है और वह रसगुल्ले खाने में व्यस्त हैं. CM को एसी छोड़ कर जनता के बीच आना चाहिए. अभी तो व्यापारियों ने आधी फिल्म दिखाई है और जल्द हरियाणा बंद करके पूरी फिल्म दिखाएंगे. Tags: Government of Haryana, Haryana police, Hisar news, Hisar policeFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 13:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed