ट्रूडो बड़े ढीठकनाडा से रिश्ते पर कैप्टन का सुषमा के वक्त का किस्सा

India- Canada Relations: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपनी राजनीति के कारण भारत से दशकों पुराने संबंधों को खराब करने पर तुले हैं. मगर किसी एक इंसान के कारण ऐसे संबंध खराब नहीं हो सकते हैं.

ट्रूडो बड़े ढीठकनाडा से रिश्ते पर कैप्टन का सुषमा के वक्त का किस्सा
नई दिल्ली. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने एक बयान में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ हमला बोला है. कैप्टन सिंह ने कहा कि ऐसा अक्सर नहीं होता कि दशकों से दोस्त रहे देशों के संबंधों का हाल कनाडा और भारत जैसा हो जाए. चरम अलगाववादी विचारों वाले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने संसदीय बयान में भारत की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस काम के लिए भारत जिम्मेदार है. बाद में उन्होंने कहा कि उनके पास ठोस सबूत नहीं हैं, लेकिन उंगलियां उसी दिशा में इशारा कर रही हैं. यह अपने आप में संसद की पवित्रता का उल्लंघन है, जहां प्रधानमंत्री के बयान को ‘सच और केवल सच’ के रूप में लिया जाता है. क्या चुनावी मजबूरियां दशकों पुराने रिश्तों, राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और सदियों पुरानी संसदीय परंपराओं से ज्यादा बड़ी हैं? फिलहाल ट्रूडो के लिए, ऐसा नहीं लगता. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कुछ साल पहले जब मैं पंजाब का मुख्यमंत्री था, तो मुझे पता था कि कनाडा में सिख उग्रवाद बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिस पर ट्रूडो ने न केवल आंखें मूंद लीं, बल्कि अपने राजनीतिक आधार को बढ़ाने के लिए ऐसे लोगों को संरक्षण भी दिया. उन्होंने अपने रक्षा मंत्री को पंजाब भेजा, मैंने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. क्योंकि वे खुद विश्व सिख संगठन के एक्टिव मेंबर थे, जो उस समय खालिस्तानी आंदोलन की मूल संस्था थी. कुछ महीने बाद ट्रूडो पंजाब आए और मुझसे मिलने से इनकार कर दिया. तब तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें साफ शब्दों में बताया कि अगर वे मुख्यमंत्री से नहीं मिलते हैं, तो वे राज्य का दौरा नहीं कर सकते. कनाडा बना खालिस्तानियों का अड्डा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम अमृतसर में मिले, उनके साथ उनके रक्षा मंत्री भी थे. मुझे लगता है कि वे मुझे मात देने की कोशिश कर रहे थे! मैंने उन्हें कनाडा के साथ पंजाब की समस्याओं के बारे में साफ शब्दों में बताया. यह खालिस्तानी अलगाववादी आंदोलन का अड्डा बन गया था, जिसे कोई भी पंजाबी नहीं चाहता था, और साथ ही बंदूक चलाने, ड्रग्स और गैंगस्टरों का अड्डा भी. मैंने उन्हें बीस से अधिक प्रमुख इंसानों की सूची सौंपी जो इस आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल थे, कुछ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी थे, जिनमें से एक उनके बगल में बैठे थे. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे वादा किया गया था कि वे इन शिकायतों पर गौर करेंगे. इसके विपरीत, हमारी बैठक के बाद से ये नापाक गतिविधियां बढ़ गई हैं. कनिष्क बम विस्फोट अब उनके दिमाग से निकल चुका है और साथ ही पंजाब को अस्थिर करने वाले अन्य काम भी. इसके विपरीत आज गैंगस्टर प्रचलित हैं, हथियारों का खुलेआम इस्तेमाल किया जाता है. ‘ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं…’ कनाडा में मंदिर हमले पर पहली बार बोले पीएम मोदी, जस्टिन ट्रूडो को दी सख्त हिदायत कनाडा एक हद तक अपराधी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कुछ देश जो अपने अधिकार क्षेत्र में अलगाववादी आंदोलन को पनपने देते हैं. कनाडा के मामले में, जो सरकार राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवादी या अलगाववादी आंदोलन को संरक्षण देती है, वह गैर-ज़िम्मेदाराना और एक हद तक अपराधी है. एक मजबूत धारणा है कि ट्रूडो अपनी सरकार को बनाए रखने के लिए पंजाबियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, बिना यह महसूस किए कि उनके अपने देश और यहां तक कि भारत में भी पंजाबियों के साथ उनके संबंधों में कमी आ रही है. ट्रूडो हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पर आरोप लगाने आता है और अंत में, वह अब भारत के गृह मंत्री अमित शाह पर उंगली उठाते हैं. हमें कनाडा के साथ बेहतर संबंधों की जरूरत है और एक महत्वाकांक्षी शख्स दशकों से चली आ रही स्थिर दोस्ती को खत्म नहीं कर सकता. Tags: Canada, Canada News, Capt Amarinder Singh, Justin TrudeauFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 20:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed