छठ पर दिल्ली में कौन कर रहा शुद्ध राजनीति बीजेपी-AAP क्यों आमने-सामने
छठ पर दिल्ली में कौन कर रहा शुद्ध राजनीति बीजेपी-AAP क्यों आमने-सामने
छठ पूजा को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं ने एक दूसरे पर हमला करने के लिए पूरी फौज उतार दी है. पूजा में अब सिर्फ तीन दिन बच गए हैं. लेकिन, अभी भी यूपी-बिहार के छठ व्रतियों को घाट बनने का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है. पढ़ें यह रिपोर्ट
नई दिल्ली. दिल्ली की अलग-अलग इलाकों से छठ पूजा को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. किसी-किसी इलाके में घाटों की व्यवस्था काफी बढ़िया है तो कहीं बेहद ही खराब. सोशल मीडिया वीडियो और तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि नेता छठ पूजा को लेकर बहुत चिंतित हैं. नेताओं के आपस में लड़ते-झगड़ते देख ऐसा लगता है कि मानो लोग भी सड़कों पर और छठ घाटों पर ऐसे ही लड़ रहे होंगे. आपको बता दें कि पूरे दिल्ली में कहीं भी छठ पूजा करने वाले नहीं लड़ रहे हैं. ये लड़ाई दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हो रही है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पूर्वांचलियों के वोट के लिए लड़ रहे हैं. राज्यसभा सांसद संजय सिंह हों या फि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज या फिर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज सब एक-दूसरे पर छठ पूजा को बाधित करने का आरोप लगा रहे हैं.
आपको बता दें कि छठ पूजा के अब सिर्फ तीन बच गए हैं. लेकिन, अभी भी यूपी-बिहार में रहने वाले लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि छठ के लिए जो घाट हर साल बनते हैं, वह इस साल कब बनकर तैयार हो जाएंगे. कुछ लोग तो इस बार भी जहरीली यमुना के अमोनियायुक्त पानी में ही छठ मनाना उचित समझ रहे हैं. हालांकि, दिल्ली की सीएम सोमवार को आईटीओ घाट पर जाकर छठ श्रद्धालुओं के घाटों का मुयाअना किया है. आतिशी ने जो फोटो पोस्ट किया इससे नहीं लगता है कि घाटों पर गंदगी है.
छठ पर कौन कर रहा है शुद्ध और कौन अशुद्ध राजनीति?
आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि हरियाणा सरकार यमुना का पानी नहीं छोड़ा है, जिससे पानी में झाग निकल रहा है. इस मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम दोनों ने छठ पूजा के लिए अभी तक कोई तैयारी नही की है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘आतिशी सरकार का कार्यकाल समाप्त होने में चार महीने से भी कम का समय बचा है. छठ घाट अभी भी बनकर तैयार नहीं हुए हैं. न प्रदूषण कमा है और न ही यमुना साफ हुई है. सबकुछ भगवान भरोसे यहां हो रहा है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों जनता को बेवकूफ बना रही है.’
AAP-CONG और बीजेपी आपस में क्यों लड़ रही हैं?
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री बार-बार मीडिया में आकर बयान दे रहे हैं कि बीजेपी छठ पूजा मनाने से रोक रही है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पीसी कर कहते हैं कि बीजेपी छठ पर्व मनाने में बाधा डाल रही है. दिल्ली सरकार ने छठ के लिए सारी तैयारियों के लिए अनुमति दे दी है. लेकिन, बीजेपी और दिल्ली पुलिस घाटों में घुसने नहीं दे रही है. छठ पूजा रोकने के लिए बीजेपी ने पुलिस से किलेबंदी करवा रखा है.’
पूर्वांचली वोटर किसके साथ?
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज दलबल के साथ दिल्ली में घूम रही हैं. बांसुरी लोगों से मिलने जुलने का और छठ पर्व को रोकने वालों के देख लेने वाला वीडियो भी पोस्ट करती है. बांसुरी आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज पर झूठ बोलने का आरोप लगती हैं. कहती हैं कि जब जन सेवा समितियों के पास भूमि आवंटित है तो उन्हें पूजा की व्यवस्था क्यों नहीं करने दी जा रही है. आम आदमी पार्टी सिर्फ लोगों में भ्रम फैला रही है.’
‘भाई’ का फॉर्मूला कॉपी कर, भतीजे को पटखनी देने का प्लान, पासवान फैमिली की चुनावी जंग की क्या है फ्यूचर प्लानिंग?
कुलमिलाकर दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में पूर्वांचलियों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी ने जहां दावा किया है कि आतिशी सरकार ने दिल्ली में 1000 से अधिक छठ पूजा घाटों की व्यवस्था की है. इसके साथ ही अगले साल तक दिल्ली के प्रमुख छठ पूजा घाट जिसे हाथीघाट कहते हैं, उसका विस्तार का भी भरोसा दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग छठ पूजा कर सकें. वहीं, बीजेपी आरोप लगा रही है कि आम आदमी छठ पूजा पर पूर्वांचली वोट हासिल करने के लिए उनको गुमराह कर रही है. ऐसे में समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी पार्टी सच बोल रही है और कौन सी पार्टी झूठ?
Tags: AAP leader Sanjay Singh, Aap vs bjp, Atishi marlena, Chhath Puja, Delhi newsFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 21:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed