700 फिल्मों में काम किया शराब पीने की लत ने किया हैरान बर्बाद हो गया करियर
700 फिल्मों में काम किया शराब पीने की लत ने किया हैरान बर्बाद हो गया करियर
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलिब्रिटी हुए हैं जिन्हें सक्सेस, नाम फेम और ऐशो-आराम मिला. लेकिन बाद में वे किसी ऐसी बुरी लत का शिकार हो गए कि अच्छी खासी जिंदगी तबाह हो गई और करियर भी बर्बाद हो गया. इसी तरह टॉलीवुड के सीनियर स्टार के साथ काम करने वाली एक खूबसूरत अभिनेत्री ने शराब की लत के कारण अपना फिल्मी करियर बर्बाद कर लिया है. और वो कौन है? ऐसा होने के क्या कारण हैं? चलो बताते हैं.