नितिन नबीनसिर्फ नाम नहीं PM मोदी की खींची वो लकीर जो सियासी तस्वीर बदल रही

Nitin Nabin BJP National Executive President PM Modi Initiative : नितिन नबीन की ताजपोशी उस दौर में हुई है जब बिहार से लेकर देशभर में जाति आधारित वोट बैंक की राजनीति केंद्र में है. एक छोटी आबादी वाली कायस्थ जाति से आने वाले नितिन नबीन को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पीएम मोदी ने सियासत की बिसात ही पलट दी है. यह फैसला महज संगठनात्मक नियुक्ति नहीं, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी की उस राजनीति की घोषणा है जहां वह बड़ी लकीर खींचते हुए नजर आ रहे हैं.

नितिन नबीनसिर्फ नाम नहीं PM मोदी की खींची वो लकीर जो सियासी तस्वीर बदल रही