पैरों पर गिर पड़ा गले लगाया अजित पवार की अंतिम विदाई के वक्त ये क्या हुआ भर आईं सबकी आंखें
Ajit Pawar Funeral Video: बारामती में भावुक माहौल के बीच अजीत दादा को अंतिम विदाई दी गई. विद्या प्रतिष्ठान मैदान में परिवार, समर्थक और नेता जुटे. अंतिम संस्कार से पहले पिता को विदाई देते वक्त बेटा उनके चरणों में गिरा और उन्हें पार्थिव शरीर को गले लगाया. यह देख हर शख्स की आंखें नम हो गई.