भारत अब पार्टनर नहीं प्रतिद्वंद्वी है ब्रह्मा चेलानी ने क्यों कहा- अमेरिका को भारत के उदय से दिक्कत

कूटनीत‍िक मामलों के जानकार ब्रह्मा चेलानी का कहना है क‍ि प‍िछले कुछ द‍िनों में अमेर‍िका की ओर से जो बयान आए, वो साफ संकेत दे रहे क‍ि अमेर‍िका उभरते भारत को अब स्‍ट्रेटज‍िक पार्टनर के रूप में नहीं, बल्‍क‍ि एक आर्थिक प्रतिद्वंद्वी रूप में देख रहा, ज‍िसे कंट्रोल करने की जरूरत है. उनके नेताओं का कठोर रुख व्यापार से परे भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है.

भारत अब पार्टनर नहीं प्रतिद्वंद्वी है ब्रह्मा चेलानी ने क्यों कहा- अमेरिका को भारत के उदय से दिक्कत