आरोपी आफताब का सोमवार को भी नहीं हो पाएगा नार्को टेस्ट जानें क्यों हो रही है देरी
आरोपी आफताब का सोमवार को भी नहीं हो पाएगा नार्को टेस्ट जानें क्यों हो रही है देरी
Shraddha Walker News: दिल्ली की एक अदालत ने 17 नवंबर के एक आदेश में शहर की पुलिस को पांच दिनों के भीतर नार्को विश्लेषण परीक्षण पूरा करने का निर्देश दिया था, जबकि यह स्पष्ट किया था कि वह उस पर (आरोपी पर) ‘थर्ड डिग्री’ का उपयोग नहीं कर सकती है.
हाइलाइट्सआफताब का डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट किया जायेगा नार्को टेस्ट से पहले आफताब की भावनात्मक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक स्वास्थ्य का पता लगाया जायेगा आरोपी की की पांच दिन की पुलिस हिरासत मंगलवार को खत्म हो रही है
नई दिल्ली. लिव-इन-पार्टनर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Ameen Poonawala) का नार्को विश्लेषण परीक्षण (Narco Test of Aftab) सोमवार को नहीं किया जाएगा, भले ही इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एफएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम के साथ रविवार को विस्तृत चर्चा हुई. अधिकारी ने कहा कि नार्को विश्लेषण परीक्षण किए जाने से पहले, कई तरह की जांच किए जाने की आवश्यकता है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नार्को टेस्ट से पहले की जांच उसके भावनात्मक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए की जाएगी. यदि इनमें से कोई भी गड़बड़ी पायी जाती है तो नार्को विश्लेषण परीक्षण नहीं होगा.
पूनावाला की पांच दिन की पुलिस हिरासत मंगलवार को खत्म हो रही है, ऐसे में दिल्ली पुलिस परीक्षण जल्द से जल्द कराने की कोशिश में जुटी है. यहां रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नार्को एनालिसिस टेस्ट किया जाएगा.
दिल्ली की एक अदालत ने 17 नवंबर के एक आदेश में शहर की पुलिस को पांच दिनों के भीतर नार्को विश्लेषण परीक्षण पूरा करने का निर्देश दिया था, जबकि यह स्पष्ट किया था कि वह उस पर (आरोपी पर) ‘थर्ड डिग्री’ का उपयोग नहीं कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Crime News, Delhi, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 14:25 IST