हिमाचलः सोलन में टमाटर की फसल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड अब तक मंडी में पहुंची 9 लाख क्रेट्स
हिमाचलः सोलन में टमाटर की फसल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड अब तक मंडी में पहुंची 9 लाख क्रेट्स
Tomato Production in Solan: Pसोलन को हिमाचल की मशरूम सिटी भी कहा जाता है. यहां पर बड़े पैमाने पर मशरूम की पैदावार भी की जाती है. साथ ही अब टमाटर की बंपर फसल से किसान काफी खुश हैं. हालांकि, टमाटर सीजन के बाद से खेत खाली सोलन में मानसून लौटने के बाद अभी बारिश नहीं हुई है. अब ठंड तो लगातार बढ़ रही है, लेकिन बारिश न होने के कारण सूखे की स्थिति बनी हुई है और इससे जिला सोलन के किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है.
सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में इस सीजन में टमाटर की बंपर पैदावार देखने को मिली है. मार्केट में रिकॉर्ट टमाटर पहुंच है. सोलन में टमाटर की फसल ने इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हिमाचल के दो जिलों सोलन और सिरमौर में इस बार टमाटर की पैदावार ज्यादा रही है. सोलन में एपीएसएमसी मंडी के सचिव डॉक्टर आरके शर्मा ने यह दावा किया है.
उन्होंने बताया कि इस बार सोलन में टमाटर की बंपर फसल हुई, जिसके चलते सोलन के किसान बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार फसल अधिक होने के कारण किसानों को फसल के दाम बेशक कम मिले हैं, लेकिन अधिक फसल के चलते उनका लाभ हुआ है।. उन्होंने किसानों सलाह भी दी है कि वह फसल चक्र को फोलो करें. अगर सभी किसान एक ही फसल लगाएंगे तो फसल के दाम कम होने की संभावना बेहद अधिक हो जाती है.
नौ लाख क्रेट पहुंची मंडी आपके शहर से (सोलन) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब सोलन ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
हिमाचलः IAS अफसर प्रबोध सक्सेना और अली रज़ा रिज़वी के खिलाफ शिकायत पर PMO की चिठ्ठी
मनाली पुल हादसाः PWD विभाग की गजब दलील, सोलांग पुल गिरा नहीं, गिराया गया
हिमाचल चुनावः हॉर्स ट्रैडिंग पर बोले सीएम जयराम-प्रचंड बहुमत से बनाएंगे सरकार
शिमला के लापता पर्वतारोही का कोई सुराग नहीं, 9 दिन से तलाश जारी
PHOTOS: हवा में पैराग्लाइडरों की अठखेलियां करती हैं रोमांचित; मगर...
हिमाचल में मर्डरः निरमंड में बूढ़ी दिवाली मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारी की हत्या
हिमाचलः भोरंज में मिला 5 माह की बच्ची का शव, नाले में पत्थरों से किया था दफन
हिमाचलः बंजार में तार स्पेन का काम कर रहे 3 मजदूर खाई में गिरे, 2 की मौत
हिमाचलः भारत जोड़ो यात्रा के बाद मां संग महाकाल मंदिर पहुंचे विक्रमादित्य सिंह, जानें-क्या मन्नत मांगी
हिमाचलः शिमला के इस सरकारी स्कूल के टॉपर्स करेंगे हवाई-रेल यात्रा, अपने खर्च पर घुमाने ले जाएंगे प्रिंसिपल
हिमाचल पुलिस ने नशेड़ियों को दी सख्त चेतावनी, कहा- 'जेल में कटेगी पूरी सर्दी' हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब सोलन ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
सचिव आरके शर्मा ने बताया कि इस बार टमाटर की फसल बंपर रही है. सोलन की सब्जी मंडी में करीबन 9 लाख टमाटर की क्रेट बिकने के लिए पहुंची है।. उन्होंने बताया कि देश में कंडाघाट, सिरमौर और देवठी का टमाटर बेहद उच्च कवालिटी का माना जाता है. यही वजह है कि यहाँ के टमाटर की मांग बेहद अधिक होती है. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वह नई तकनीक के साथ खेती करें तो उनका मुनाफ़ा आने वाले समय में और अधिक बढ़ सकता है.
मशरूम सिटी में टमाटर का परचम
बता दें कि सोलन को हिमाचल की मशरूम सिटी भी कहा जाता है. यहां पर बड़े पैमाने पर मशरूम की पैदावार भी की जाती है. साथ ही अब टमाटर की बंपर फसल से किसान काफी खुश हैं. हालांकि, टमाटर सीजन के बाद से खेत खाली सोलन में मानसून लौटने के बाद अभी बारिश नहीं हुई है. अब ठंड तो लगातार बढ़ रही है, लेकिन बारिश न होने के कारण सूखे की स्थिति बनी हुई है और इससे जिला सोलन के किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. पिछले माह तक सोलन व आसपास के क्षेत्रों में टमाटर का सीजन समाप्त हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Farmers, Himachal Government, Solan, TomatoFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 13:37 IST