बांग्लादेश से आई गुड न्यूज भारत का भी जवाब शानदार काश रिश्ते भी सुधर जाते
बांग्लादेश से आई गुड न्यूज भारत का भी जवाब शानदार काश रिश्ते भी सुधर जाते
भारत और बांग्लादेश ने अपनी-अपनी जल सीमा में पकड़े गए एक दूसरे के मछुआरों को रिहा करने का आदेश दिया है. 5 जनवरी को दोनों देशों के तटरक्षकों की मौजूदगी में इस अभियान को अंजाम दिया जाएगा.
नई दिल्ली. शेख हसीना की सरकार के गिरने के बाद से भारत और बांग्लादेश के संबंधों के बीच आमतौर पर थोड़ी कड़वाहट देखी जा सकती है. इसका सबसे बड़ा कारण बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए हमलों को माना जा रहा है. मगर अब दोनों देशों के रिश्तों में लंबे समय बाद एक अच्छी खबर सामने आई है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बांग्लादेश की सीमा में अनजाने से घुसे 95 भारतीय मछुआरों को 5 जनवरी को भारत को सौंप दिया जाएगा. बदले में भारत भी बांग्लादेश के 90 मछुआरों को बांग्लादेश को सौंपेगा.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक हाल के महीनों में कई भारतीय मछुआरों को बांग्लादेश के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया है. ऐसा उस समय किया गया जब वे अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा को पार कर बांग्लादेश के जल क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे. कई बांग्लादेशी मछुआरों को भी ऐसी ही परिस्थितियों में भारतीय अधिकारियों ने पकड़ा है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार भारतीय मछुआरों की सुरक्षा और कल्याण को सबसे ज्यादा महत्व देती है. इस उद्देश्य से, इसने बांग्लादेश की हिरासत से हमारे मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है.
नीतीश के नाम पर RJD में सिर फुटौवल, साथ रखने पर बाप-बेटे में ही ठन गई! लालू की ‘Yes’ तो तेजस्वी की ‘N0’ से इंडिया ब्लाक के नेता हैरान
विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश के अधिकारी 95 भारतीय मछुआरों को 5 जनवरी को भारतीय तट रक्षक को सौंपेंगे. उसी दिन, 90 बांग्लादेशी मछुआरों को भी रिहा किया जाएगा. मछुआरों को सौंपने का ये अभियान दोनों देशों के तटरक्षक अधिकारियों के बीच समुद्र में संपन्न होगा. मछुआरों और उनके जहाजों के आपसी आदान-प्रदान को मुख्य रूप से दोनों पक्षों के मछली पकड़ने वाले समुदायों की मानवीय और आजीविका संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
Tags: Bangladesh, Bangladesh news, India vs BangladeshFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 23:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed