गुजरात: पिछले 3 साल में तीसरी बार शेर ने किया हमला बाल-बाल बची जान
गुजरात: पिछले 3 साल में तीसरी बार शेर ने किया हमला बाल-बाल बची जान
Gujrat Lion Attack: कहा जा रहा है कि पिछले तीन साल में भावेश भरवाड़ पर शेर का ये तीसरा हमला था. हैरानी की बात ये है कि हर बार उन पर उसी जगह हमला किया जाता है.
हाइलाइट्सजून 2020 की गणना के अनुसार, गिर वन क्षेत्र में 674 शेर थे, जबकि 2015 में इनकी संख्या 523 थी एशियाई शेर गिर जंगल समेत गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं पिछले महीने गुजरात के अमरेली में शरे के हमले से खेतिहर मजदूर की मौत हो गई थी
राजकोट. अमरेली के सावरकुंडला तालुका के अंबरडी गांव में शनिवार को एक युवक पर शेरनी ने हमला कर दिया. भावेश भरवाड़ नाम का ये युवक गांव के बाहरी इलाके में मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान शेरनी ने उन पर अचानक हमला कर दिया. उसके चेहरे और हाथ पर चोटें आई हैं. उन्हें तुरंत ही एम्बुलेंस से सावरकुंडला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जैसे ही उसने शोर मचाया, शेरनी ने उसे छोड़ दिया और पास के खेत में भाग गई. कहा जा रहा है कि पिछले तीन साल में भरवाड़ पर शेर का ये तीसरा हमला था. हैरानी की बात ये है कि हर बार उन पर उसी जगह हमला किया जाता है.
इलाके में घूमते हैं शेर
अमरेली जिले के गैर-संरक्षित क्षेत्रों में कम से कम 100 शेर घूम रहे हैं, हालांकि आमतौर पर शेर यहां लोगो को नुकसान नहीं पहुंचाता है. इनके बच्चे गांवों में बराबर प्रवेश करते हैं और पालतू और आवारा मवेशियों का शिकार करते हैं. एशियाई शेर गिर जंगल समेत गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं. जून 2020 की गणना के अनुसार, गिर वन क्षेत्र में 674 शेर थे, जबकि 2015 में इनकी संख्या 523 थी.
पिछले महीने हुआ था हमला
बता दें कि पिछले महीने गुजरात के अमरेली जिले में शरे के हमले से 18 साल के खेतिहर मजदूर की मौत हो गई थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भयदेश पयार तुलसीश्याम वन क्षेत्र के नानीधारी गांव जा रहा था, तभी शेर ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींचकर ले गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद एक दल वहां पहुंचा और उसे युवक के अवशेष मिले. इसके तुरंत बाद, शेर को पकड़ने के प्रयास किए गए. बाद में शेर को पकड़ लिया गया और धारी के एक बचाव केंद्र ले जाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Gujarat, LionFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 07:54 IST