इन 4 शिव मंदिरों को कहा जाता है ब्रज का कोतवाल अनोखी है कहानी
Shiv Mandir in Mathura: भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा सहित 84 कोस में फैले ब्रज भूमि में चार प्रमुख शिव मंदिर हैं, जिनका संबंध भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से रहा है. ये चार शिव मंदिर हैं भूतेश्वर, कामेश्वर, चकलेश्वर और गोपेश्वर. इन 4 शिव मंदिरों को ब्रज का कोतवाल कहा जाता है. पौराणिक मान्यताओं में बताया गया है कि ब्रज भूमि के इन मंदिरों में भगवान शिव कान्हाजी से मिले थे.
