उत्तराखंड के रहस्यों से पर्दा उठाएगी ये फिल्म 2 अगस्त को यहां हुई रिलीज

फिल्म निर्माण क्वे सदस्य राकेश गौड़ बताते है कि यह फिल्म 2 अगस्त को इंदिरापुरम के जयपुरिया मॉल में रिलीज की गई थी. इंदिरापुरम में एक बड़ी आबादी पहाड़ी लोगों की भी है, ऐसे में युवाओं के बीच यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि ईश्वरीय शक्ति आज भी मौजूद है.

उत्तराखंड के रहस्यों से पर्दा उठाएगी ये फिल्म 2 अगस्त को यहां हुई रिलीज
गाज़ियाबाद : उत्तराखंड देखने में जितना सुंदर है उतना ही रहस्यमयी भी है. भले ही उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है और यहां पर पौराणिक काल के कई प्रमाण भी साक्षात देखने को मिलते हैं. लेकिन इन पहाड़ों में कई तरीके की नकारात्मक ऊर्जा और लोगों के श्राप भी मौजूद हैं. गाजियाबाद में उत्तराखंड समाज के एक पुराने रहस्य से पर्दा उठा कर लोगों के बीच एक फिल्म प्रदर्शित की जा रही है जिसका नाम ‘असगार ‘ है. इस शब्द का मतलब पहाड़ी भाषा में श्राप होता है. यह कहानी एक ऐसी दुल्हन की है जो अपने वैवाहिक जीवन का सुख कभी भोग नहीं पाती है. दरअसल पहाड़ों में जब दुल्हन की डोली यात्रा निकाली जा रही होती है. तो उस वक़्त जो लोग दुल्हन की डोली के लिए जिम्मेदार होते हैं वो शराब के नशे में धुत होते है. ऐसे में जब दुल्हन डोली से गिर जाती है तो थोड़ा आगे जाने पर उन लोगों को लगता है कि शायद गलती से दुल्हन खाई में जा गिरी है और अब उसकी मृत्यु हो गई है. लेकिन वास्तव में दुल्हन मदद की आस में तड़पती रहती है और इसी तड़प के साथ वो अपना दम तोड़ देती है. इस घटना के बाद ही दुल्हन का श्राप गांव वासियों और वहां से गुजरने वाले लोगों पर असर करता आ रहा है. खास बात यह है कि इस फिल्म में ज्यादातर कलाकार गाजियाबाद के इंदिरापुरम , दिल्ली और देहरादून से हैं. फिल्म में शराब के सेवन और उसके नुकसान के साथ ही आस्था और सकारात्मक ऊर्जाओं का भी संदेश दिया गया है. 2 अगस्त को फिल्म हुई रिलीज फिल्म निर्माण क्वे सदस्य राकेश गौड़ बताते है कि यह फिल्म 2 अगस्त को इंदिरापुरम के जयपुरिया मॉल में रिलीज की गई थी. इंदिरापुरम में एक बड़ी आबादी पहाड़ी लोगों की भी है, ऐसे में युवाओं के बीच यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि ईश्वरीय शक्ति आज भी मौजूद है. साथ ही समाज की उसे पौराणिक कहानी को भी लोगों के बीच लाया जा रहा है जिसके बारे में कम लोगों को जानकारी है. Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 17:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed