किसान के लिए फायदे का सौदा बनी इस मिर्च की खेती बाजार में रहती है डिमांड
सहारनपुर के किसान कुछ अलग तरह की खेती करने के लिए जाने जाते हैं. इस बार सहारनपुर के किसान भारत वीर सिंह ने विदेशी मिर्च एलपीनो की खेती शुरू की है. इस मिर्च का इस्तेमाल अचार और सलाद में ज्यादा किया जाता है. किसान ने एलपीनो मिर्च के सैकड़ों पेड़ अपने खेत में लगाए हैं.
