वाराणसी आ रहे पीएम मोदी किसान सभा गंगा आरती विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन

PM Modi Varanasi Visit : तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम का वाराणसी का यह दौरा दो दिवसीय यानी 15 घंटे का होगा. इसकी शुरुआत वे किसान सम्मेलन से करेंगे. इसके बाद कालभैरव मंदिर और बाबा विश्‍वनाथ का जलाभिषेक करेंगे. अंत में दशाश्‍वमेध घाट पर मां गंगा का पूजन करते हुए आरती में शामिल होंगे.

वाराणसी आ रहे पीएम मोदी किसान सभा गंगा आरती विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन
वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी यह दौरा पूरी तरह से किसानों को समर्पित है. वे मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे वाराणसी के एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्‍टर से मेंहदीगंज सभा स्थल में पहुंचेंगे. इसमें किसान संवाद कार्यक्रम में वह देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में DBT के तहत 20 हजार करोड़ से ज्‍यादा की पीएम किसान सम्‍मान निधि जारी करेंगे. यह 17वीं किस्‍त होगी. पीएम मोदी किसानों से संवाद करेंगे. उनके उगाए उत्‍पादों को देखने स्‍टॉल पर जाएंगे. 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सभी किसान भगवा टोपी में नजर आएंगे. किसानों और महिला समूह को 300 आवास देंगे. 167 किसान सखी को प्रमाण पत्र देंगे. ये महिलाएं ऑर्गेनिक फार्मिंग करती हैं. पीएम मोदी मेहंदीगंज से पुलिस लाइन आयेंगे जहां से विश्वनाथ मंदिर और कल भैरव मंदिर बाई रोड जाएँगे. इस दौरान मिनी रोड शो की भी झलक दिखेंगी. पूरे रास्ते पीएम के स्वागत की तैयारी की गई है तो पीएम भी गाड़ी के अंदर से हाथ हिलाते हुए अभिवादन स्वीकार करेंगे. नमो घाट पर रेत से बनाई गई पीएम मोदी की तस्‍वीर  प्रधानमंत्री के आगमन पर एक बार फिर से वाराणसी में उत्साह का माहौल नज़र आने लगा है , जिसकी पहली तस्वीर वाराणसी के नमो घाट पर देखी जा रही है. जहां विसुअल आर्ट्स के छात्र ने रेत से प्रधानमंत्री मोदी की ख़ूबसूरती तस्वीर बनाई है और रंगों को भरकर उनका स्वागत किया जा रहा है. वाराणसी भाजपा के काशी प्रांत के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी का स्वागत ऐतिहासिक होगा. Tags: Kashi Vishwanath Dham, Narendra Modi Varanasi Visit, PM Modi, Pm modi news, PM Modi Varanasi Visit, PM Narendra Modi News, Varanasi Ganga Aarti, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 22:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed