नशे में धुत छात्र ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ा दी कार 2 की मौत

Nagpur Hit & Run Case: नागपुर में हुए एक हादसे ने पुणे पोर्शे कांड की फिर याद दिला दी. एक इंजीनियरिंग छात्र ने नशे की हालत में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

नशे में धुत छात्र ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ा दी कार 2 की मौत
नागपुर. नागपुर के दिघोरी इलाके में सोमवार को कथित तौर पर नशे में धुत्त एक इंजीनियरिंग छात्र ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों के ऊपर कार चढ़ा दी, जिससे दो महिलाओं की कुचलकर मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. वाथोडा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि देर रात 12:40 बजे हुई दुर्घटना में चार बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए. इसने पुणे में 19 मई को हुई उस घटना की याद को फिर से ताजा कर दिया, जब एक नाबालिग किशोर कथित तौर पर नशे की हालत में बहुत तेज गति से पोर्शे कार चला रहा था और कल्याणी नगर इलाके में एक मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिसमें दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर- अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गई. नागपुर में हुई घटना के संबंध में अधिकारी ने कहा, “पीड़ित खिलौने बेचने वाले परिवार के सदस्य हैं और फुटपाथ पर रहते हैं. हुंडई वर्ना चालक भूषण लांजेवार पांच अन्य लोगों (नशे में धुत) के साथ घटनास्थल से भाग गया. बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लांजेवार को पकड़ लिया गया.” मृतकों की पहचान कांतिबाई गजोद बागड़िया (42) और सीताराम बाबूलाल बागड़िया (30) के रूप में हुई है. वहीं घायलों में कविता सीताराम बागड़िया (28), बल्कु सीताराम बागड़िया (8), हसीना सीताराम बागड़िया (3), सकीना सीताराम बागड़िया (2) हनुमान खजोद बागड़िया (35) और विक्रम भूषा हनुमान बागड़िया (10) शामिल हैं. अधिकारी ने बताया, ‘घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ वाथोडा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि लांजेवार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. Tags: Nagpur, Pune news, Road accidentFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 22:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed