कौन पहले देश या नेता DTC की रूट नंबर 85 से जानिए वोटर्स के मन की बात
कौन पहले देश या नेता DTC की रूट नंबर 85 से जानिए वोटर्स के मन की बात
Delhi Lok Sabha Ground Report: दिल्ली की डीटीसी बसों और मेट्रो में सफर करने वाली महिलाएं पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी सहित कन्हैया कुमार, मनोज तिवारी, महाबल मिश्रा, बांसुरी स्वराज और सोमनाथ भारती जैसे प्रत्याशियों के बारे में ये राय रखती हैं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. दिल्ली सहित देश के कई राज्यों की 58 सीटों पर कल यानी शनिवार को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में न्यूज 18 हिंदी ने शुक्रवार सुबह दिल्ली की डीटीसी बसों और मेट्रो में सफर कर रहे आम लोगों खासकर महिलाओं से उनका मिजाज जानने की कोशिश की. आइए जानते हैं कि दिल्ली की आम जनता पीएम मोदी, सीएम अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी के साथ-साथ कन्हैया कुमार, मनोज तिवारी, महाबल मिश्रा, बांसुरी स्वराज और सोमनाथ भारती जैसे प्रत्याशियों के बारे में क्या राय रखती है.
डीटीसी की बस नंबर 0613 की रूट संख्या 85 पर आगे वाली सीट पर बैठी एक महिला राज कुमारी कहती हैं, ‘मैं गाजियाबाद से लाडो सराय जा रही हूं. मंडी हाउस उतर कर मैं लाडो सराय के लिए दूसरी बस लूंगी. मैं लाडो सराय की रहने वाली हूं, लेकिन अब गाजियााद में रहती हूं. मैंने गाजियाबाद में अपना वोट दे दिया है. मोदी जी देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.’ दिल्ली में 25 मई को होने वाले मतदान से पहले महिलाओं के वोट को लेकर बड़े-बड़े दावे हो रहे हैं.
दिल्ली में कौन मुद्दा सबसे ज्यादा गरम
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की रहने वाली 18 साल की खुशबू ने हाल ही में गौतमबुद्धनगर नवोदय विद्यालय से 12वीं पास की है. खुशबू कहती हैं, ‘अगस्त महीने में मैं भी वोटर बन जाऊंगी. स्वाति मालीवाल को लेकर अरविंद केजरीवाल के रुख से मुझे गहरा धक्का लगा है. केजरीवाल जी हमेशा से ही लड़कियों के मुद्दे को बढ़-चढ़ कर उठाते रहे हैं, लेकिन इस समय वह चुपचाप बैठे हैं. मुझे एक और शिकायत यह है कि उन्होंने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि मैं कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करूंगा, लेकिन उन्होंने किया.’
चंद्र विहार की रहने वाली मीनाक्षी कहती हैं, ‘बीजेपी अच्छा काम कर रही है. राम मंदिर बना दिया. बुलेट ट्रेन निकाल दी. पब्लिक को और क्या चाहिए. यह सब क्या कम है? हालांकि, मैं इस बार न तो बीजेपी को वोट दूंगी और न ही आम आदमी पार्टी को और न ही कांग्रेस पार्टी को. मैं किसी अन्य को वोट दे दूंगी. मैं अगर वोट नहीं देती हूं तो मेरा वोट बर्बाद हो जाएगा.’ ‘अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए बढ़िया काम कर रहे हैं, लेकिन देश के लिए मोदी बढ़िया हैं.’
केजरीवाल vs मोदी में कौन जनता की पहली पसंद
85 नंबर रूट पर ही बालको अपार्टमेंट के सामने बस स्टेंड से एक महिला रुखसाना चढ़ती हैं. रुखसाना कहती हैं, ‘मैं डेकोरेशन का काम करती हूं. मेरी नजर में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए बढ़िया काम कर रहे हैं, लेकिन देश के लिए मोदी बढ़िया हैं. इसलिए मेरा वोट मोदी जी के विकास कार्यों को लेकर रहेगा.’
पूर्वी दिल्ली के बालको अपार्टमेंट से ही वेदराम भी बस में बैठते हैं. वेदराम ने न्यूज 18 हिंदी को बताया कि देखो भाई दिल्ली के लिए केजरीवाल और देश के लिए मोदी चाहिए. सुविधा के सवाल पर वेदराम कहते हैं, ‘कोई भी सुविधा-उविधा नहीं देती है. सब ऐसे ही हैं, लेकिन मोदी देश के लिए अच्छा काम कर रहा है. मुझे कुछ नहीं चाहिए कमा रहा हूं खा रहा हूं फ्री का मुझे कुछ भी नहीं चाहिए.’
फ्री सुविधा पर क्या है लोगों की राय
एक ही साथ चार महिलाएं 85 नंबर बस से सफर कर रही थीं. दो महिलाओं ने नाम बताया. एक का नाम कविता नेगी और दूसरे का नाम वीनिता नेगी. न्यूज 18 हिंदी ने पूछा कि किन-किन मुद्दों को ध्यान में रखकर आपलोग कल वोट देने जाएंगी? ये महिलाएं पहले खूब ठहाके लगाकर हंसीं. फिर कहती हैं कि अबकी बार मोदी सरकार.. नई चाहिए मुझे 1000, 2000 रुपये. हमें फ्री का कुछ नहीं चाहिए. फिर न्यूज 18 ने सवाल किया कि पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार का क्या नाम है? इस सवाल पर महिलाओं ने हर्ष मल्होत्रा का नाम लिया. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के नाम पर पूछे गए सवाल पर इन महिलाओं ने कहा कि पता नहीं. ‘जब बच्चों को नौकरी नहीं मिलती है तो दूसरों को गला काटते हैं.’
ये भी पढ़ें: कौन है ये महिला, जिसको राहुल गांधी ने बुला लिया मंच पर… जान कर हो जाएंगे आप हैरान
पूर्वी दिल्ली के परिवार अपार्टमेंट में रहने वाले सुभाष कहते हैं, ‘मैं प्राइवेट जॉब करता हूं. हर रोज मेट्रो में सफर करता हूं. बहुत लोगों से बात करता हूं. मैं आपको बता दूं कि मोदी जी देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. गांव में घर-घर शौचालय बनवा दिया, लेकिन नौकरी नहीं दी. जब बच्चों को नौकरी नहीं मिलती है तो दूसरों को गला काटते हैं. केजरीवाल देश के लिए ठीक नहीं है, लेकिन दिल्ली के लिए शानदार आदमी है.’
लक्ष्मी नगर से नोएडा आ रही संध्या तिवारी कहती हैं, ‘देखिए जो सुविधा देगा, जो हमें सुरक्षित रखेगा उसको वोट दूंगी. लेकिन, ऐसा भी नहीं है कि बिजली और पानी फ्री देकर कोई मुझे खरीद लिया है. जहां देश की बात आएगी मेरे नजर में देश पहले, नेता बाद में.’
Tags: 2024 Loksabha Election, CM Arvind Kejriwal, Delhi news, PM ModiFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 15:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed