बिहार चुनाव: हकीकत से कोसों दूर राहुल लगाते हैं EC-SIR की रट अब खुली पोल
बिहार चुनाव: हकीकत से कोसों दूर राहुल लगाते हैं EC-SIR की रट अब खुली पोल
Congress Bihar Chunav Defeat: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के नतीजे कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण रहे हैं. जनता ने 20 साल से चली आ रही नीतीश सरकार पर ही भरोसा जताया. विपक्ष की सत्ता में वापसी की तमाम संभावनाओं को इस कदर खारिज कर दिया कि हारने वाली पार्टियों के साथ ही विश्लेषक भी भौंचक्के रह गए. कांग्रेस ने 60 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था, पर झोली में महज 6 सीटें ही आईं. पार्टी ने हार की वजहों को जानने के लिए समीक्ष बैठक की जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार रहे नेताओं ने चौंकाने वाली बातें कहीं.