अडाणी समूह का कमाल! सालभर में पाट दिया निवेशकों का पूरा घाटा

Adani Group : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह को जितना भी नुकसान हुआ था, उसकी भरपाई महज सालभर के भीतर कर ली गई है. आज तो आलम ये है कि बाजार में लिस्‍टेड 10 में से 5 कंपनियों का लेवल हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले के लेवल से भी ऊपर चला गया है.

अडाणी समूह का कमाल! सालभर में पाट दिया निवेशकों का पूरा घाटा
हाइलाइट्स रिपोर्ट से समूह को 30 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 24 मई को 1.7% उछाल दिखा. यह फरवरी, 2023 के स्‍तर से करीब 3 गुना बढ़त हासिल कर चुका है. नई दिल्‍ली. आपको हिंडनबर्ग की रिपोर्ट तो याद ही होगी, जिसने अडाणी समूह को भयंकर नुकसान पहुंचाया था. उस समय का आलम ये था कि समूह की ज्‍यादातर कंपनियों में लगातार लोअर सर्किट लग रहा था. लेकिन, वो कहते हैं न कि ‘गिरते हैं सहसवार ही मैदान-ए-जंग में’, गौतम अडाणी भी ऐसे ही जांबाज बिजनेसमैन ठहरे और उन्‍होंने मुश्किल समय में घबराने के बजाए आगे बढ़ना जारी रखा. आज सालभर के भीतर ही अडाणी समूह ने न सिर्फ उस जख्‍म को भर दिया, बल्कि घाटे को पाटकर आगे निकल गए. अब उनका प्‍लान अपने कारोबार को नई ऊंचाई पर पहुंचाने का है. गौतम अडाणी का यह सफर बताता है कि चुनौतियां मंजिल नहीं, सिर्फ एक पड़ाव होती हैं. इसे पारकर आप सफलता की नई इबारत लिख सकते हैं. साल 2023 की शुरुआत में लगे इन झटकों से उबरने के लिए अडाणी ने अपने कर्जों को घटाने पर जोर दिया और बड़े प्रोजेक्‍ट में निवेश जारी रखा. नतीजा ये कि महज सालभर के भीतर उनकी कंपनियों ने 2.5 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर ली. ये भी पढ़ें – निफ्टी के ‘पांच पांडव’ जिनके दम पर बनाया रिकॉर्ड, पहली बार छुआ 5 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा, निवेशकों की बंपर कमाई कितना हुआ था नुकसान अमेरिका स्थित रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने जनवरी, 2023 में एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था कि अडाणी समूह अपने शेयरों की कीमतों को गलत तरीके से बढ़ा रहा है और कॉरपोरेट नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. हालांकि, समूह ने हमेशा इस रिपोर्ट को खारिज किया और आखिरकार कोर्ट की मुहर लगने के बाद निवेशकों का भरोसा एक बार फिर लौट आया. उस समय लगातार गिरावट से समूह को 30 अरब डॉलर (करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ था. 3 गुना बढ़ गए शेयर ब्‍लूमबर्ग ने मुंबई स्थित फर्म पाइपर सेरिका एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड के फंड मैनेजर अभय अग्रवाल के हवाले बताया कि अडाणी समूह देश में कई बड़े प्रोजेक्‍ट चला रहा है और आज लीडरशिप की स्थिति में है. निवेशक भी इस समहू की तरफ नीति निर्माता की तरह देख रहे हैं, जिससे कंपनी के शेयरों में आगे भी तेजी बनी रहेगी. समूह की सबसे बड़ी कंपनी अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयरों में आज यानी 24 मई को 1.7 फीसदी का उछाल दिखा और 3,445.05 के भाव पहुंच गया. यह फरवरी, 2023 के स्‍तर से करीब 3 गुना बढ़त हासिल कर चुका है. दुनियाभर से मिल रहा पैसा हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भले ही अडाणी समूह पर निवेशकों का भरोसा डिगा हो, लेकिन आज दुनियाभर के निवेशक उनकी कंपनियों में पैसे लगाने को आतुर दिख रहे हैं. अडाणी समूह को ग्‍लोबल निवेशकों की तरफ से तमाम प्रपोजल मिले हैं. उनकी कंपनी सीमेंट और कॉपर उद्योग को बढ़ा रही है. आंकड़े देखें तो बाजार में सूचीबद्ध अडाणी समहू की 10 में से 5 कंपनियों के स्‍टॉक आज हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के पहले के स्‍तर से भी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. Tags: Adani Group, Business news, Gautam Adani, Hindenburg ReportFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 15:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed