फर्राटेदार बोलती हैं ये छह लैंग्वेज अब मिलेगा नेशनल फिल्म अवार्ड
फर्राटेदार बोलती हैं ये छह लैंग्वेज अब मिलेगा नेशनल फिल्म अवार्ड
National Film Award 2024: वर्ष 2024 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज की गई है. इस बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड नित्या मेनन (Nithya Menen) को फिल्म थिरुचित्रम्बलम के लिए दिया गया है.
National Film Award: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की आज यानी शुक्रवार को कर दी गई है. इस साल नित्या मेनन (Nithya Menen) को फिल्म थिरुचित्रम्बलम में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला है. बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड पाने वाली नित्या छह भाषाओं को धाराप्रवाह बोलती हैं. वह तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों और शो में काम करती हैं. वह पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार की भी पढ़ाई कर चुकी हैं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह एक फिल्मों में आ गईं.
पत्रकारिता की पढ़ाई
नित्या मेनन (Nithya Menen) का जन्म और पालन-पोषण बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ और वह अभी भी वहीं रहती हैं. उनके माता-पिता भी बेंगलुरु में पैदा हुए और पले-बढ़े हैं. उनके पिता सरकारी कर्मचारी हैं. नित्या ने माउंट कारमेल कॉलेज, बेंगलुरु से शिक्षा प्राप्त की हैं. इसके बाद उन्होंने मणिपाल विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और संचार की पढ़ाई की लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बाद में वह सिनेमैटोग्राफी की आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन कर दिया था, तभी नंदिनी रेड्डी ने उन्हें देखा और वर्ष 2011 में अपनी पहली तेलुगु फिल्म ‘अला मोडालैंधी’ का हिस्सा बनने के लिए कहा, जो एक ब्लॉकबस्टर हिट बन गई और दर्शकों के बीच फेमस हो गईं.
8 साल की उम्र में फिल्मों में कर चुकी हैं काम
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2024 की बेस्ट एक्ट्रेस के लिए चुनी गई नित्या मेनन को पहली फिल्म उन्हें तब ऑफर की गई थी जब वह 8 साल की थीं और यह फ्रांसीसी निर्देशक और वन्यजीव फिल्म निर्माता फ्रेडेरिक फौगिया द्वारा निर्देशित ‘हनुमान’ नामक एक अंग्रेजी फिल्म थी. उन्होंने वर्ष 2020 तक 50 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और भारतीय सिनेमा के विभिन्न उद्योगों में काम करना जारी रखा है. एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी, नित्या ने कई फिल्मों के लिए एक पार्श्व गायिका के रूप में भी अपनी आवाज दी है और वर्ष 2019 में ‘फ्रोजन 2’ के लिए तेलुगु में एल्सा के कैरेक्टर के लिए डब भी किया है. वह एक गायिका भी हैं और उन्होंने कई फिल्मों के लिए पार्श्व गायन किया है.
थिरुचित्राम्बलम को मिथ्रान आर. जवाहर द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया था और इसमें धनुष, नित्या मेनन, भारतीराजा, प्रकाश राज, राशी खन्ना और प्रिया भवानी शंकर ने अभिनय किया था. मेनन ने पहली बार यह पुरस्कार जीता है.
ये भी पढ़ें…
भारतीय डाक जीडीएस रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब जारी होगी मेरिट लिस्ट
CBSE 12वीं में 96.4% अंक, NEET में हासिल की 14वीं रैंक, अब यहां से कर रहे हैं पढ़ाई
Tags: Bollywood actress, National Film AwardsFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 18:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed