यूपी के इस जिले में लगातार घट रहा है भू-जल स्तर जानिए इसकी वजह
यूपी के इस जिले में लगातार घट रहा है भू-जल स्तर जानिए इसकी वजह
कन्नौज के कुछ ब्लॉक पिछले काफी समय से डार्क जोन में है. जिनमें तलाग्राम सदर और छिबरामऊ के कई क्षेत्र डार्क जोन में चले गए हैं. ऐसे में पानी का जलस्तर लगातार घट रहा है. करीब 5 फीट भू-जल स्तर नीचे चला गया है. जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि पानी की बूंद संरक्षित करने के लिए अमृत सरोवर जैसी कई योजनाएं चल रही है.
कन्नौज. कन्नौज वासियों के लिए एक बड़ी चिंता अब खुलकर सामने आने लगी है. कन्नौज में नदियों का लगातार जलस्तर घटता जा रहा है और पानी के अशुद्ध होने की कई जगह से सूचनाएं भी आ रही है. ऐसे में अगर समय रहते लोगों को इसका एहसास नहीं हुआ तो आने वाले समय में बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी. जिसके चलते कन्नौज के जिलाधिकारी ने कई तैयारियां की है, लेकिन इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा.
पांच फीट नीचे जा चुका है भू-जल स्तर
कन्नौज के कुछ ब्लॉक पिछले काफी समय से डार्क जोन में है. जिनमें तलाग्राम सदर और छिबरामऊ के कई क्षेत्र डार्क जोन में चले गए हैं. ऐसे में पानी का जलस्तर लगातार घट रहा है. करीब 5 फीट भू-जल स्तर नीचे चला गया है. भू-जल स्तर नीचे चले जाने की मुख्य वजह पानी का संचयन नहीं होना और पानी का दुरुपयोग सहित किसानों की गलतियों को माना जा रहा है. कन्नौज में बड़े पैमाने पर किसान मक्का, आलू और धान की खेती करते हैं. जिसमें अत्यधिक मात्रा में पानी लगता है. वर्षा जल को सुरक्षित रखने के लिएअमृत सरोवर बनाए गए हैं, ताकि जल से संचयन हो सके. वहीं डार्क जॉन ब्लॉक में नहर की व्यवस्था की जा रही है और उसका कार्य लगभग पूरा हो गया है. पानी के संचयन को लेकर लोगों को जागरूक होना बेहद जरूरी हे.
डॉर्क जोन में नहर के माध्यम से जाएगा पानी
कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि कन्नौज में घटता भू-जल स्तर बड़ी चिंता का विषय है. इससे निपटने की लगातर तैयारी कर रहे हैं. सबसे पहले कैच दी रेन यानी की पानी की बूंद को कैसे अपने पास रोका जाए, इसके लिए अमृत सरोवर जैसी कई योजनाएं चल रही है. वहीं डार्क जोन ब्लॉकों में नहर के माध्यम से पानी को पहुंचाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. लोगों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है कि पानी का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करें. किसानों से भी लगातार अपील की जा रही है कि ऐसी फसलों की खेती करें जिनमें पानी कम लगता हो. कई ऐसी फसलें हैं जिससे किसान मुनाफा कमा सकते हैं.
Tags: Kannauj news, Local18, Save water, UP news, Water CrisisFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 15:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed