चलाता था छोटा सा सैलून कुछ ऐसे पहुंचा इटली किस्मत में मारी गुलाटी और फिर
चलाता था छोटा सा सैलून कुछ ऐसे पहुंचा इटली किस्मत में मारी गुलाटी और फिर
Delhi Airport: हरियाणा के करनाल में छोटा सा सैलून चलाने वाला यह शख्स अचानक इटली पहुंच गया और दस सालों तक मनचाही जिंदगी जीता रहा. दस साल बात किस्मत ने अचानक ऐसी पलटी मारी कि सब कुछ सही होने के बावजूद वह सलाखों के पीछे पहुंच गया. क्या था यह पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे…
IGI Airport: करनाल के एक छोटे से गांव में छोटा सा सैलून चलाने वाले मदन लाल ने एक एजेंट की मदद से एक ऐसा खेल खेला कि वह न केवल इटली पहुंच गया, बल्कि दस सालों तक मनचाही जिंदगी जीता रहा. अपने इस खेल को छिपाने के लिए इटली में बैठे मदनलाल ने एक नया खेल खेला, लेकिन इस बार किस्मत ने गुलाटी मार दी और उससे एक छोटी सी गलती हो गई. मदन लाल की इसी गलती ने उसे सलाखों के पीछे तक पहुंचाने का काम किया.
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि आरोपी मदन लाल को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. वह मूल रूप से हरियाणा के करनाल जिले के अंतर्गत परवाला गांव का रहने वाला है. दस साल पहले वह इसी गांव में एक छोटा सा सैलून चलाकर अपना गुजर बसर कर रहा था. उस वक्त, मदन लाल आसानी से मोटी कमाई का कोई ऐसा जरिए खोज रहा था, जिससे वह अपने तमाम अरमानों को पूरा कर सके.
उन्होंने बताया कि मदन लाल के दिमाग में यह बात अच्छी तरह से घर कर चुकी थी कि उसकी यह चाहत विदेश जाकर ही पूरी हो सकती है. एक दिन उसने अपनी इस चाहत के बारे में अपने एक दोस्त से चर्चा की. इसी चर्चा के दौरान, उसके दोस्त ने बताया कि वह एक ऐसे शख्स को जानता है जो उसकी विदेश जाने में मदद कर सकता है. कुछ दिनों बाद, वह अपने दोस्त की मदद से सतीश कुमार नामक एक एजेंट से मिला, जिसने 12 लाख रुपए के एवज में इटली भेजने का भरोसा दे दिया. यह भी पढ़ें: 22 साल से घात लगाए बैठी थी पुलिस, एक गलती ने पलट दी पूरी बाजी, हत्थे चढ़ा 3 देशों की एजेंसियों को छकाने वाला शख्स… आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस सहित बैंकॉक और जर्मनी की पुलिस को छकाने वाले एक शख्स को 22 साल बाद पंजाब के पठानकोट से गिरफ्तार किया है. करीब दो दशकों से पुलिस के साथ मैं डाल-डाल, तू पात-पात का खेल खेलने वाले इस शख्स ने जर्मनी में बसने के लिए बेहद सटीक साजिश रची थी, लेकिन… विस्तृत खबर जानने के लिए क्लिक करें.
इस बड़े खेल का पहला स्टॉप था अबूधाबीडीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, डील के तहत मदन लाल ने 12 लाख रुपए सतीश कुमार को सौंप दिए और इटली जाने की तैयारी में लग गया. कुछ दिनों बात सतीश कुमार ने अपने सहयोगियों की मदद से सुल्तान नाम के जारी एक पासपोर्ट हासिल किया और मदन लाल को सौंप दिया. इस पासपोर्ट पर इटली का वर्क वीजा भी लगा हुआ था. 2014 में सुल्तान के पासपोर्ट पर सफर कर आरोपी मदन लाल अबूधाबी पहुंच गया. यह भी पढ़ें: विदेशी महिला की जांच के दौरान बजा अलार्म, अंडरगार्मेंट के भीतर से निकली ऐसी चीज, खुली रह गई सबकी आंखे… दिल्ली एयरपोर्ट पर प्री-एम्बार्केशन सिक्योरिटी चेक के दौरान जैसे ही सीआईएसएफ की महिला सुरक्षा अधिकारी का हाथ विदेशी महिला की कमर के नीचे पहुंचा ही था, तभी एचएचएमडी से बीप की आवाज आने लगी. तलाशी के दौरान, इस विदेशी महिला के अंडरगार्मेंट के भीतर से जो निकला, उसे देखकर सभी की आंखे खुली की खुली रह गईं. और फिर… विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें.
इटली पहुंचने के बाद शुरू हुआ एक नया खेल
सुल्तान के नाम से जारी इसी पासपोर्ट के जरिए मदन लाल को सतीश कुमार की सहयोगियों ने अबूधाबी से सफलतापूर्वक इटली पहुंचा दिया. इटली पहुंचने के बाद मदन लाल ने सुल्तान के पासपोर्ट को सतीश के सहयोगियों को सौंप दिया. इसके बाद, 2016 में शुरू हुआ इस खेल का दूसरा चरण. 2016 में मदन लाल ने पहले अपने पासपोर्ट के खोने की दर्ज कराई और फिर एजेंट सतीश की मदद से अपने असली नाम यानी मदन लाल के नाम नया पासपोर्ट जारी करा लिया. यह भी पढ़ें: महिला संग एयरपोर्ट आया था यह जर्मन युवक, CISF के साथ होशियारी पड़ गई बहुत भारी, हुआ गिरफ्तार… रात करीब दस बजे एक जर्मन युवक एक महिला के साथ आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में दाखिल हुआ था. इमीग्रेशन एरिया के पास इस विदेशी युवक ने महिला को हाथ हिलाकर बॉय का इशारा किया और फिर… विस्तृत खबर जानने के लिए क्लिक करें.
स्वदेश वापसी पर भारी पड़ी अपनी चालाकी
देखते ही देखते मदन लाल को इटली के रोम शहर में रहते हुए दस साल से अधिक का समय बीत गया. इस दस सालों में उसका वर्क वीजा लगातार रिन्यू होता रहा. इस सब के बाद मदन लाल को लगा कि भारत में भी यह मामला पूरी तरह से दब चुका होगा. लिहाजा, उसने परिजनों से मिलने के लिए भारत आने की तैयारी कर ली. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पर कदम रखते हुए उसकी दस साल पुरानी गुस्ताखी सामने आ खड़ी हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़ें: यात्रियों के साथ हो रहा था बड़ा खेल, राज खुला तो सबके पैरों तले खिसकी जमीन, 2 एयरलाइन स्टाफ पर दर्ज हुई FIR… आईजीआई एयरपोर्ट पर हुए इस खुलासे के बाद एयर इंडिया सहित उन सभी एयरलाइंस के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं, जिसकी ग्राउंड हैंडलिंग और चेक-इन काउंटर का काम एआई-सैट्स के स्टाफ संभाल रहे हैं. एआई-सैट्स के दो कर्मचारी किस तरह यात्रियों और एयरलाइंस को ठगते पकड़े गए हैं, जानने के लिए क्लिक करें.
आईजीआई एयरपोर्ट पर कैसे खुली पोल
आईजीआई एयरपोर्ट पर कैसे खुली मदन लाल की पोल, जानने के लिए ‘एयरपोर्ट पर हुई पुरानी ‘गुस्ताखी’ से मुलाकात, 10 साल बाद एक बार फिर बदले हालात, साहब का छूटा पसीना और मिली हावालात’ पर क्लिक करें.
.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, Delhi airport, Delhi police, IGI airportFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 18:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed