पहले दोस्‍ती फिर प्‍यार लड़की ने धर्म परिवर्तन कर रचाई शादी अब बताई ये बात

UP News : बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में आचार्य केके शंखधार ने दोनों की शादी कराई हैं. इनकी इलाके में बहुत चर्चा हो रही है. दरअसल दो मुस्लिम लड़कियों ने धर्म परिवर्तन करने के बाद अपने-अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली है. इधर दोनों लड़कियों ने अपने-अपने परिवारवालों से जान का खतरा भी जताया है. 

पहले दोस्‍ती फिर प्‍यार लड़की ने धर्म परिवर्तन कर रचाई शादी अब बताई ये बात
बरेली.  सायमा नाम की युवती ने प्यार की खातिर अपना धर्म परिवर्तन कर हिन्दू रीतिरिवाज से शादी की. सायमा ने हिंदू परंपरा के अनुसार आकाश के साथ अपने प्रेमी से 7 फेरे लिए. बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में आचार्य केके शंखधार ने दोनों की शादी कराई. सायमा की तरह ही बहेड़ी क्षेत्र निवासी हिना बी की प्रेम कहानी है. हिना बी अपने प्रेमी से शादी करने के लिए आकांक्षा बन गई. प्रेम विवाह के बाद सायमा और हिना बी ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है. इसमें किसी की जोर जबरदस्ती नहीं है और न ही किसी ने कोई प्रलोभन दिया है. दोनों ने अपने परिवार वालों से जान का खतरा भी जताया है. नवाबगंज के रिछोला किफायतुल्ला गांव 25 की रहने वाले सायमा ने इंटर तक पढ़ाई की है. डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात हाफिजगंज की नई बस्ती निवासी आकाश से हुई. पहले दोनों में दोस्ती हुई. इसके बाद सायमा और आकाश का प्यार हो गया. सायमा ने आकाश से शादी करने की इच्छा जाहिर की. लेकिन प्यार के बीच मजहब की दीवार आड़े आ गई. घरवाले शादी कराने के लिए तैयार नहीं हुए. सायमा ने नाम बदला, धर्म परिवर्तन के बाद बन गईं सोनी सायमा ने अपना घर छोड़ दिया और प्रेमी के साथ बरेली आ गई. यहां उसने आचार्य केके शंखधार के समक्ष हिंदू धर्म में आस्था व्यक्त की. सायमा ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम सोनी रख लिया. केके शंखधार ने हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करा दी. सायमा ने एसएसपी के नाम पत्र देकर घरवालों से खतरा बताया है. वो शादी से नाराज हैं और धमकी दे रहे हैं. . Tags: Bareilly Big News, Bareilly city news, Bareilly hindi news, Conversion, Conversion of Religion, Hindi news india, Live hindi news, Today hindi news, Up news in hindi, UP news updatesFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 18:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed