जून में करें हरी मिर्च की इन 5 किस्मों की खेतीउत्पादन देख उड़ जाएंगे होश!

गर्मियों के मौसम में अगर किसान हरी मिर्च की खेती करें तो कम दिनों में किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता है. हरी मिर्च रबी में सितंबर से अक्टूबर महीने तक इसकी खेती होती है. खरीफ की फसल के लिए मई और जून का महीना इसके लिए बेहद ही मुफीद माना जाता है. हरी मिर्च की खेती के लिए पांच ऐसी किस्म जो आपको कम लागत में अच्छा मुनाफा देंगी.

जून में करें हरी मिर्च की इन 5 किस्मों की खेतीउत्पादन देख उड़ जाएंगे होश!