दुकान चलाने वाले 10वीं के छात्र ने पाया जिले में स्थान जमकर हो रही है वाहवाही
दुकान चलाने वाले 10वीं के छात्र ने पाया जिले में स्थान जमकर हो रही है वाहवाही
CBSE 10th Board Result: सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के छात्र कृष्णा कुमार गुप्ता ने कहा कि घर में केवल कमाई का जरिया एक फॉर्चून की दुकान है, जहां वो पापा के साथ मिलकर दुकान भी चलाते थे और पढ़ाई भी करते थे. 97.6% अंक के साथ कृष्णा ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है.
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: आपने बहुत बार लोगों को कहते हुए सुना होगा कि जो बच्चें पढ़ना चाहते हैं, वो किसी भी हालात में पढ़ लेते हैं. कृष्णा कुमार गुप्ता की भी इस बात का प्रूफ बन गए हैं. उन्होंने बलिया में जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. वो हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं. पापा के साथ फॉर्चून की दुकान चलाते हुए भी उन्होंने 10वीं कक्षा में 97.6% अंक हासिल कर पूरे परिवार और जिले का नाम रोशन किया है.
10वीं के इस बच्चे ने किया कमाल
जिले के जेपी नगर परमन्दापुर निवासी दसवीं के छात्र कृष्णा कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके 3 भाई हैं. बिजनेस के तौर पर एक फॉर्च्यून की दुकान है, जिससे परिवार का भरण पोषण चलता है. पापा के साथ दुकान चलाते हुए उन्होंने पढ़ाई की. मेहनत पर इतना भरोसा था कि पास हो जाएंगे, लेकिन जिले में दूसरा स्थान मिला. उन्होंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी.
मेरे बेटे ने दी इतनी बड़ी खुशी…
संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरा बेटा दुकान चलाने के साथ पढ़ाई भी करता था, लेकिन कहीं ना कहीं इतना बोझ होते हुए भी मेरा बेटा जिले में नाम करेगा यह मैंने सोचा भी नहीं था. उन्होंने कहा, ‘अपने बच्चों के लिए बेहतर करूंगा. अब मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा बेटा मेरे सपनों को साकार करेगा. यह सफलता घर परिवार में एक नई आशा की किरण बनकर आई है. मुझे व्यक्तिगत कितना खुशी है यह मैं खुद नहीं बता पा रहा हूं.’ संजय से लाडले ने सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर बलिया से पढ़ाई की है.
किसी ने सही कहा है, ‘लहरों से डर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.’ कृष्णा कुमार गुप्ता ने जिले में दूसरा स्थान हासिल कर न सिर्फ बच्चों, बल्कि पूरे भारत को इंस्पायर किया है,
Tags: Ballia news, CBSE 10th Class Result, Local18FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 11:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed