यूपी का चमत्कारी मंदिरजहां गंगा मैया कराती हैं भगवान हनुमान को स्नान

Patalpuri Mandir Prayagraj: यूपी के कई फेमस मंदिरों की कहानी आपने सुनी और पढ़ी होगी. लेकिन आज हम आपके लिए एक चमत्कारी मंदिर से जुड़ी डिटेल लेकर आए हैं.  

यूपी का चमत्कारी मंदिरजहां गंगा मैया कराती हैं भगवान हनुमान को स्नान
रजनीश यादव/प्रयागराज: भारत का हर शहर, राज्य और खास है. लेकिन यूपी में आपको कई जगहों पर चमत्कार देखने के लिए मिलेगा. यूपी की एक जगह तो इतनी खास है कि आज भी यहां गंगा जी भगवान अनुमान को स्नान कराती है. यह तीर्थ स्थल प्रयागराज में है. हर साल यह गंगा नदी की एक अनोखी घटना देखने को मिलती है. कहानी है पातालपुरी मंदिर की. हनुमान जी की विशाल प्रतिमा गंगा मैया के जल से स्नान करती दिखती है. पातालपुरी मंदिर की अनोखी कहानी पंडित आचार्य अम्बुज द्विवेदी बताते हैं कि पातालपुरी मंदिर में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा जमीन से थोड़ी नीची है. हर साल गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा का पवित्र जल इस प्रतिमा को स्नान कराता है. मान्यता है कि यह घटना गंगा मैया की इच्छा का प्रतीक है, जो स्वयं हनुमान जी को स्नान कराती हैं. यह घटना गंगा दशहरा या सावन के महीने में विशेष रूप से देखने को मिलती है. जब गंगा का जल स्तर अपने चरम पर होता है. आखिर क्या है धार्मिक मान्यताएं  इस घटना के पीछे कई धार्मिक मान्यताएं और कथाएं जुड़ी हुई हैं. भक्तों का मानना है कि गंगा मैया स्वयं हनुमान जी को स्नान कराकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. यह घटना भक्तों के लिए अत्यंत पवित्र और धार्मिक महत्व रखती है. माना जाता है कि इस दौरान गंगा के जल में स्नान करने से भक्तों के सभी पाप धुल जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. लगती है भारी भीड़ भक्तों की भीड़ हर साल इस अनोखी घटना को देखने के लिए देश-विदेश से प्रयागराज आते हैं. यहां गंगा स्नान करते हैं. हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं. गंगा मैया के इस दिव्य प्रसंग का आनंद लेते हैं. यह मेला जैसा माहौल बन जाता है, जहां भक्तों का आस्था और उत्साह चरम पर होता है. लगभग जुलाई माह में हर साल यह घटना होती है. Tags: Hindu Temple, Local18, PrayagrajFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 17:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed