धनंजय सिंह का जेल तबादला जौनपुर से बरेली ले जा रही एंबुलेंस क्या है वजह

Dhananjay Singh News: जौनपुर के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्हें जौनपुर से बरेली जेल की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्हें एंबुलेंस के जरिए बरेली ले जाया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

धनंजय सिंह का जेल तबादला जौनपुर से बरेली ले जा रही एंबुलेंस क्या है वजह
जौनपुर. जौनपुर से बड़ी खबर है. बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जौनपुर जिला जेल से बदल कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एंबुलेंस से बरेली जेल के लिए स्थानांतरण किया गया. धनंजय सिंह के समर्थकों ने आरोप लगाया कि बीजेपी को आशंका है कि चुनाव को प्रभावित करके अपने पक्ष में कर लेंगे. गौरतलब है कि धनंजय सिंह की कल से तबीयत सही नहीं बताई जा रही थी. कल चिकित्सक की टीम जेल में धनंजय सिंह की इलाज करने देर शाम आई थी. धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह बीएसपी की टिकट पर जौनपुर सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि जेल में बंद धनंजय सिंह चुनाव को प्रभावित कर सकेत हैं, लेकिन अब उनका जौनपुर जेल से बरेली जेल में स्थानांतरण किया गया है. इस दौरान शनिवार सुबह धनंजय सिंह को एंबुलेंस में बैठाकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रवाना किया गया. नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने सेना ने संभाला मोर्चा, अब हेलीकॉप्टर से बरसाया जाएगा पानी, देखें वीडियो जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे के बाद जेल से बाहर निकाला गया. हालांकि इस मामले में अब किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यहां तक की जेल से रवानगी के पहले भी रवानगी में तैनात अधिकारी भी अपने आप को अनभिज्ञता जताई. बता दें कि इस दौरान भारी संख्या में समर्थक भी जिला जेल में डटे रहें. जेल बदलने के बाद खबर है कि धनंजय सिंह की पत्नी बीएसपी की उम्मीदवार श्री कला सिंह दोपहर में प्रेसवार्ता कर सकती है. धनंजय सिंह की जौनपुर जिला जेल से स्थानान्तरण के बाद जिले की सियासी पारा में एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया. अचानक सरकार को कौन सी जरूरत हुई की जेल में बंद धनंजय सिंह की जेल बदली गई.फिलहाल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भेजा गया. बाहुबली धनंजय सिंह को बीते 6 मार्च को जौनपुर कोर्ट ने सुनाई सजा सुनायी गई थी. जौनपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उसके सहयोगी संतोष विक्रम सिंह को 7-7 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई. तब से वह जौनपुर के जिला जेल में बंद चल रहे थे. मामले में नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण, रंगदारी मांगने, धमकाने और आपराधिक साजिश के मामले में धनंजय सिंह को सजा हुई है. 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में अपहरण, रंगदारी व अन्य धाराओं में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व संतोष विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इलाहाबाद हाईकोर्ट में सजा के मामले में सजा को खत्म करने और बेल को लेकर फैसला आने की चर्चा है. . Tags: Dhananjay Singh, Jaunpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 10:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed