श्री जगन्नाथ जी के रथ की रस्सी खींचने की लगी होड़

रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के इंतजार में बाट जोहते श्रद्धालुओं पर उमस भरी गर्मी में रिमझिम बारिश की बौछारे श्रीहरि की कृपा बनकर बरसी.

श्री जगन्नाथ जी के रथ की रस्सी खींचने की लगी होड़
आगरा: कमल व मोगरे जैसे सतरंगी पुष्पों से सजा श्री जगन्नाथ जी के नंदीघोष रथ से शंखनाद के साथ जैसे ही पट खुलने का संकेत हुआ, हरिबोल के जयकारों संग हजारों भक्त हाथ ऊपर कर नाचने झूमने लगे. श्याम वर्ण के नीलाम्बर रंग के परिधान से श्रंगारित श्रीहरि संग बहन सुभद्रा और भाई बलराम के अलौकिक रूप को भक्त एकटक निगाह से निहारते रहे. कहीं सड़क पर दण्डवत प्रणाम करते श्रद्धालु तो कहीं रस्सी को मात्र छू लेने की होड. कहीं भक्तों के हाथ झाड़ू लगाकर श्रीहरि के मार्ग स्वच्छ करते. तो कहीं श्रीहरि की भक्ति में झूमते. हर तरफ भक्तिमय उमंग बिखरी थी. भक्ति का ऐसा सैलाब जहां श्रद्धाभाव में डूबे भक्तजन परमानन्द की अवस्था में डूबे नजर आए. प्रथम आरती वृन्दावन इस्कॉन के राधेश्यामानन्द महाराज व स्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने की. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वमं सेवक संघ ब्रज प्रांत के प्रचारक धर्मेन्द्र जी व विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने रथयात्रा का शुभारम्भ किया.रथ को खींचने के लिए भक्त अधिक और रस्सी छोटी थी. बल्केश्वर से लेकर कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर तक रथ को गाते बजाते, नृत्य करते हुए भक्तजन खींचकर लेकर गए. जगह-जगह रथयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.जगह जगह लोग थाल सजाए श्रीहरि की आरती के लिए इंतजार कर रहे थे. प्रभुपाद जी और चैतन्यमहाप्रभु की झांकी भी रही आकर्षण का केन्द्र ! घोड़ों और और ऊंट की अगुवाई में दर्जनों भगवा ध्वजों के साथ रथयात्रा का शुभारम्भ हुआ. रथयात्रा में बैंडबाजों संग प्रभुपाद जी, राधा कृष्ण और चैतन्यमहाप्रभु का झांकी भी आकर्षक का केन्द्र रही.श्रीजगन्नाथ जी के रथ के सामने भक्तों ने आकर्षक रंगोली सजाई. रथयात्रा के पूरे मार्ग पर भक्तजन हरे राम, हरे कृष्णा … के संकीर्तन पर झूमते गाते चले. भक्तों पर रिमझिम बारिश बनकर बरसी श्रीहरि की कृपा! रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के इंतजार में बाट जोहते श्रद्धालुओं पर उमस भरी गर्मी में रिमझिम बारिश की बौछारे श्रीहरि की कृपा बनकर बरसी. बारिश ने जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल भक्तजनों के लिए वातावरण को सुलभ बना दिया. श्रीहरि के कीर्तन पर झूमते गाते पैदल-पैदल बल्केश्वर और कमला क्षेत्र का रास्ता कैसा कटा इसका एहसास ही नहीं हुआ. वृन्दावन के चंदुआ श्रंगार और राजाधिराज भेष में सज-धज कर निकले श्रीहरि ! वृन्दावन इस्कॉन मंदिर के माधव प्रभु ने भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्रा का वृन्दावन का चंदुआ श्रंगार किया. आगरा व वृन्दावन के भक्तों द्वारा तैयार की गई श्याम रंग की पोशाक श्रीहरि का आसमान की तरह अनन्त रूप प्रदर्शित कर रही थी. पोशाक को जरी, रेशमी धागों और नाथद्वारा के नगों से सजाया गया. विदेशी श्रद्धालुओं ने भी लिया रथयात्रा में भाग! रूस, यूक्रेन, अमेरिका सहित देश के विभिन्न प्रांतों के श्रद्धालु रथयात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे. रथयात्रा महोत्सव में महिलाएं गोपी ड्रेस में तो पुरुष ग्वाला ड्रेस में सज संवर कर पहुंचे. कुछ भक्तजन को अपने घर के लड्डू गोपाल जी को भी सजा धजा कर रथयात्रा में लेकर आए. Tags: Jagannath Rath Yatra, Local18FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 20:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed