छेड़छाड़ से परेशान महिला ने हेड मास्टर को चप्पल से पीटा पुलिस पहुंची स्कूल
छेड़छाड़ से परेशान महिला ने हेड मास्टर को चप्पल से पीटा पुलिस पहुंची स्कूल
UP News : जिले के गांव रेपुरा स्थित एक स्कूल में शनिवार को एक महिला ने हेड मास्टर को चप्पल से पीट दिया. स्कूल में तैनात महिला रसोइया ने हेड मास्टर पर आरोप लगाते हुए पूरे गांव के सामने उसे पीटा. महिला का कहना है कि बीते कई दिनों से हेड मास्टर छेड़छाड़ कर रहा था. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फ़िरोज़ाबाद. जिले के गांव रेपुरा स्थित शिक्षा के मंदिर में महिला रसोईया ने स्कूल के हेड मास्टर को सबके सामने चप्पलो से पिटाई कर दी. महिला में हेड मास्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. हेड मास्टर की पिटाई का लाइव वीडियो भी सामने आया है. स्कूल में हंगामा देख बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. यहां महिला ने बताया कि वह रसोइया है और बच्चों के लिए खाना बनाती है, लेकिन हेड मास्टर उस पर बुरी नीयत रखता है और कई दिनों से उससे छेड़छाड़ कर रहा था.
हेड मास्टर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, जबकि महिला उसे कई बार समझा चुकी थी. महिला ने कहा कि शनिवार दोपहर तो सारी हदें पार करते हुए हेड मास्टर ने रसोई घर में घुस कर उससे बदसलूकी शुरू कर दी. महिला ने कहा कि हेड मास्टर से दूर रहने को कहा लेकिन वह नहीं माना तो फिर महिला चीखती हुई बाहर निकली. उसकी चीख सुनकर अन्य टीचर, स्टाफ और आसपास के लोग स्कूल पहुंचे. पहले तो मामला शांत कराया गया और तब हेड मास्टर से जानकारी ली गई.
6 महीने पहले भी की थी छेड़छाड़, फिर मांग ली थी माफी
ग्रामीणों ने कहा कि इसी हेड मास्टर ने 6 महीने पहले भी छेड़छाड़ की थी और जब महिला ने अपने परिजनों को बताया था तो कई ग्रामीण स्कूल पहुंचे थे. उस समय ग्रामीणों के सामने हेड मास्टर ने अपनी गलती मान ली थी और महिला से माफी मांगी थी और कहा था कि ऐसी गलती फिर नहीं होगी, लेकिन वह अपनी हरकतोंं से बाज नहीं आया.
लंबे समय से कर रहा था छेड़खानी, महिला चुपचाप सह रही थी
इधर, ग्रामीणों की मानें तो हेड मास्टर पीछे काफ़ी समय से महिला को परेशान कर रहा था. अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस अफसर ने बताया कि मामला संज्ञान में ले लिया है. इस मामले में कानून अपनी कार्रवाई कर रहा है. महिला रसोइया ने कमरे से बाहर निकाल कर हेड मास्टर की चप्पलों से पिटाई कर दी थी. उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. पुलिस का कहना है कि गहन जांच शुरू हो गई है और हेड मास्टर जैसे पद पर तैनात व्यक्ति पर गंभीर आरोप हैं; लेकिन उन्हें भी जांच की रिपोर्ट का इंतजार है.
Tags: Firozabad Crime News, Firozabad lok sabha election, Firozabad News, Firozabad Police, UP news, Up news in hindi, UP news updatesFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 17:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed