काहे नाराज है गोवंश को गुड़ खिलाया चुनावी गणित से दूर रहे सीएम योगी

CM Yogi Adityanath News : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ चुनावी गणित से दूर और गुरु सेवा, गोवंश सेवा में रम रहे. उन्‍होंने गोवंश को दुलारा और उन्‍हें गुड़ खिलाया. इसके साथ गुरु की समाधि पर मत्‍था टेका और छोटे बच्‍चों के साथ संवाद किया और उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछताछ की.

काहे नाराज है गोवंश को गुड़ खिलाया चुनावी गणित से दूर रहे सीएम योगी
गोरखपुर. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के अगले दिन रविवार को जहां कई राजनेता चुनावी गणित समझने में उलझे रहे होंगे तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए रविवार की सुबह भी रोज की तरह रही. गुरु दर्शन, पूजन, गोसेवा और भारत के भावी भविष्य को स्नेहाशीष. सुबह की रिमझिम बारिश से गोवंश तथा बच्चों के बीच सीएम योगी की आत्मीयता का वातावरण और आनंदित करने वाला रहा. गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की प्रातःकालीन दिनचर्या में बदलाव नहीं होता है. लोकसभा चुनाव को लेकर दो महीने की व्यस्तता के बीच सीएम जब भी मंदिर आए तो दर्शन-पूजन के साथ उन्हें बेहद आत्मीय संतोष देने वाली गोसेवा और बच्चों से मुलाकात-संवाद उनकी दिनचर्या का अपरिहार्य हिस्सा बनी रही. सीएम योगी शुक्रवार शाम से गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर हैं. रविवार उनकी दिनचर्या परंपरागत रही. शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन कर उन्होंने लोकमंगल की कामना की. फिर अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया. बच्‍चों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली तत्पश्चात हर बार की तरह वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले. इस दौरान रिमझिम बारिश शुरू हो गई लेकिन उनके कदम नहीं रुके. भ्रमण करते हुए परिसर में उनकी नजर श्रद्धालुओं के साथ आए उनके बच्चों पर पड़ गई. मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को अपने पास बुला लिया, सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद देने लगे. उन्होंने बच्चों से उनका नाम, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा, खूब हंसी ठिठोली की और सभी को चॉकलेट देकर विदा किया. बारिश की फुहारों के बीच सीएम का सानिध्य पाकर ये बच्चे काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे थे. जैसे ही सीएम योगी की आवाज सुनी, गोवंश दौड़ते हुए चला आया  गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सीएम योगी गोसेवा करना कभी नहीं भूलते हैं. रविवार सुबह भी वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए  गोशाला में पहुंचे. यहां गोवंश को उनके नाम श्यामा, गौरी, नंदी, भोला आदि से आवाज देकर अपने पास बुलाया. सीएम ने जब गोवंश को आवाज लगाई तो छोटी गायें और बछड़े भाव विह्वल होकर दौड़ते चले आए. मुख्यमंत्री ने सभी को दुलार किया और उन्हें गुड खिलाकर उनकी सेवा की. कई गोवंश तो उनके हाथों से गुड़ खाने के बाद उनसे लिपटने लगे. एक गोवंश की चंचलता देख सीएम ने उसके माथे पर हाथ फेरा और प्यार से हंसते हुए, गुड़ देते हुए बोल पड़े-काहें नाराज है, ले और खा ले. Tags: CM Yogi Adityanath, Cm yogi adityanath news, Cm yogi latest news, Up news india, Up news live, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 16:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed