माता वैष्‍णो देवी कटरा को सीधे चल पड़ी ट्रेन जानें टाइम टेबल से लेकर किराया

Prayagraj News: सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी कटरा के लिए नई ट्रेन की शुरुआत की गई. इस ट्रेन की शुरुआत से यात्री अब बिना ट्रेन बदले सीधे वैष्णो देवी कटरा तक पहुंच सकेंगे.

माता वैष्‍णो देवी कटरा को सीधे चल पड़ी ट्रेन जानें टाइम टेबल से लेकर किराया
प्रयागराज : प्रयागराज से माता वैष्‍णो देवी दर्शन को जा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आपके शहर से ही सीधे कटरा के लिए भारतीय रेल की ओर से ट्रेन की शुरुआत की गई है. यह ट्रेन सीधे माता वैष्‍णो देवी के आधार शिविर कटरा तक आपको पहुंचाएगी. इस ट्रेन के शुरु होने से प्रयागराज वासियों को काफी सहूलियत होगी, क्‍योंकि बिना कोई रेल बदले अब वह सीधे वैष्‍णो देवी कटरा तक पहुंच सकेंगे. ये ट्रेन किस स्‍टेशन से कहां-कहां चलेगी, कहां रूकेगी, पूरा टाइटेबल और टिकट के दाम आइये जानते हैं. प्रयागराज के श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी आई है. आज सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी कटरा के लिए नई ट्रेन की शुरुआत की गई. इस ट्रेन की शुरुआत से यात्री अब बिना ट्रेन बदले सीधे वैष्णो देवी कटरा तक पहुंच सकेंगे, जिससे उन्‍हें आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी. नई ट्रेन का शुभारंभ नई ट्रेन, जो जम्मू मेल के रूप में चलेगी, इसका शुभारंभ बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल, पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह और प्रयागराज मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. इस अवसर पर सभी नेताओं ने इसकी सराहना की और इसे प्रयागराज के विकास के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा. बीजेपी सांसद ने क्‍या कहा बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल ने इस अवसर पर कहा, “पहले वैष्णो देवी कटरा के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं थी, लेकिन जम्मू मेल के शुरू हो जाने से यात्रियों को सीधे माता वैष्णो धाम तक पहुंचने की सुविधा मिल जाएगी. यह ट्रेन हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है.” प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार नई ट्रेन की शुरुआत को लेकर सांसद और विधायक दोनों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सिर्फ यात्रा की सुविधा ही नहीं, बल्कि यात्रियों की धार्मिक भावनाओं को भी महत्व देती है. ट्रेन का टाइमटेबल नई ट्रेन सुबह 10:35 बजे सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से शुरू होकर दूसरे दिन सुबह 9:15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्‍टेशन पहुंचेगी. यह यात्रा ट्रेन के सीधे मार्ग के चलते काफी सुविधाजनक और समय बचाने वाली साबित होगी. इस नई ट्रेन की शुरुआत से न केवल प्रयागराज के यात्रियों को राहत मिली है, बल्कि यह धार्मिक यात्रा को भी सरल और सुगम बना देगी. Tags: Indian railway, Katra, Mata Vaishno Devi, PrayagrajFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 14:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed