बारिश के मौसम में लगा रहे आम और नीम के पौधे5 साधारण बातों का रखें ध्यान!

बारिश के मौसम में लोग पौधे तो खूब लगते हैं. लेकिन  पौधा रोपण की सही जानकारी न होने के कारण वह  उन पौधों की  सही से देखभाल नहीं करते जिससे पौधे सूख जाते हैं. क्योंकि पौधारोपण करते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए. जिससे पौधा आसानी से तैयार हो जाए.

बारिश के मौसम में लगा रहे आम और नीम के पौधे5 साधारण बातों का रखें ध्यान!
रायबरेली.पेड़-पौधे लगाने का सबसे अच्छा समय बरसात का माना जाता है वैसे तो, आप पूरे साल ही पौधे लगा सकते हैं, लेकिन इस बारिश के मौसम में पौधों को पनपने में देर नहीं लगती और तापमान न तो ज्यादा गर्म होता है न ठंडा, जिससे उन्हें उगने के लिए एक सही तापमान मिलता है. इसकी एक वजह यह भी है कि बारिश का पानी पौधों के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. एक्सपर्ट के अनुसार बारिश का पानी क्लोरीन मुक्त शुद्ध जल होता है, जिसमें नाइट्रोजन की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो पौधों को पोषण देने और बेहतर विकास में मदद करता है. तो आइए कृषि विशेषज्ञ से जानते हैं कि बारिश के मौसम में नए पेड़-पौधे लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. कृषि के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव रखने वाले रायबरेली जिले के राजकीय कृषि केंद्र शिवगढ़ के सहायक विकास अधिकारी कृषि दिलीप कुमार सोनी (Bsc Ag) बताते हैं कि बरसात के मौसम में अगर आप भी घर पर आम और नीम के पौधे लगाने की सोच रहे हैं तो यहां तरीका जान लें. जुलाई में इन पौधों की देखभाल के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ये समय ऐसा होता है जब लोग जमकर पौधे लगाते हैं, लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण देखभाल नहीं कर पाते और ऐसे में पौधे सूख जाते हैं. लोकल 18 से बात करते हुए दिलीप कुमार सोनी बताते हैं कि बारिश के मौसम में खासकर आम और नीम के पौधे की रोपाई करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें जिससे पौधा आसानी से तैयार हो सके. स्थान के चयन में इन बातों का रखें ध्यान दिलीप कुमार सोनी बताते हैं कि आम और नीम के पौधों की रोपाई करने के लिए ऐसे स्थान का चयन करें. जहां पर उन्हें अच्छी धूप मिल सके. क्योंकि इन पौधों को धूप की ज्यादा आवश्यकता होती है. साथ ही ऐसी जगह इन पौधे की रोपाई करें जहां पर मिट्टी अच्छी हो. क्योंकि इन पौधों के लिए दोमट या रेतीली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. मिट्टी में नमी जरूरी दिलीप कुमार सोनी बताते हैं कि आम और नीम के पौधों को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन गर्मी में नियमित रूप से पानी देना जरूरी होता है. इसके लिए सुबह या शाम के समय पानी दें. जिससे मिट्टी में नमी बनी रहती है. साथ ही पानी देते समय ध्यान रखें की मिट्टी में जल जमाव न हो. सही मात्रा में करें NPK का प्रयोग दिलीप कुमार सोनी बताते हैं कि आम और नीम के पौधे के लिए प्राकृतिक खाद के साथ रासायनिक उर्वरक का प्रयोग करें .प्राकृतिक खाद में गोबर की खाद या कंपोस्ट सबसे अच्छी होती है. इसे हर तीसरे महीने पौधों के पास डाल दें.वही रासायनिक खाद पौधों की वृद्धि के लिए उपयुक्त मानी जाती है.जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम का प्रयोग कर सकते हैं.इसे पौधों की जड़ों से दूर डालें ताकि जड़ों का नुकसान ना हो. इस समय करें पौधों की कटाई छटाई दिलीप कुमार सोनी बताते हैं कि पौध रोपाई करने के बाद सबसे जरूरी होता है कि उनकी देखभाल सही तरीके से की जाए. और समय पर पौधों की कटाई छटाई करते रहना चाहिए. जिससे पौधे में नई शाखों का विकास हो और पौधा स्वस्थ रहे साथ ही कीट और रोग नियंत्रण के लिए पौधे पर नीम का तेल या जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करना चाहिए. समय-समय पर करें मिट्टी की निराई-गुड़ाई दिलीप कुमार सोनी बताते हैं कि पौधों के चारों ओर मल्चिंग ( पत्तियां, भूसे, या घास की परत) करने से मिट्टी में नमी बनी रहती है और खरपतवार नहीं उगता है. साथ ही समय-समय पर पौधे के आस पास निराई-गुड़ाई करते रहना चाहिए. जिससे उसकी जड़े अच्छी तरीके से फैल सके और पौधे को पोषक तत्व मिल सके. Tags: Agriculture, Local18, Rae Bareli News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 18:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed