यूपी के इस बस डिपो में निकली चालकों की भर्ती जानिए योग्यता और वेतन

महाराजगंज बस डिपो के लिए 40 संविदा बस चालकों के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक बस चालक दिए गए योग्यता के अनुसार इस चालक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यूपी के इस बस डिपो में निकली चालकों की भर्ती जानिए योग्यता और वेतन
महाराजगंज: महाराजगंज बस डिपो में बस चालकों के लिए संविदा पर नौकरी का सुनहरा मौका है. इच्छुक बस चालक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बस डिपो की तरफ से बस चालकों की भर्ती के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित हैं. इस भर्ती के लिए 5 फीट 3 इंच लंबाई, उम्र 23 साल 6 महीने, आठवीं पास योग्यता और इसके साथ ही 2 साल पुराना हैवी लाइसेंस होना जरूरी है. योग्य बस चालक महाराजगंज बस स्टेशन और निचलौल बस स्टेशन में इस नौकरी के लिए संपर्क कर सकते हैं. इतनी होगी बस चालक की पेमेंट बस चालक को दो रुपए अठारह पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही जो बस चालक प्रतिमाह 22 दिन की ड्यूटी करेगा और 5000 किलोमीटर की निर्धारित सीमा को पूरा करेगा उसे तीन हज़ार रुपए की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. बस चालक को पीएफ, नाइट भत्ता और 5 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा जो बस चालक दो साल नियमित रूप से ड्यूटी करता है और निर्धारित मानक को पूरा करता है उसकी फिक्स्ड पेमेंट 19,593 रुपए कर दी जाएगी. वैकेंसी के लिए इनसे करें संपर्क सहायक क्षेत्रिय प्रबन्धक- महराजगंज, मो–8726005167 कार्यशाला प्रभारी, महराजगंज, मो-8178 559557 केन्द्र प्रभारी, महराजगंज, मो-9170644371 ओमप्रकाश, बी.सी. निचलौल, मो- 9450096322 Tags: Hindi news, Job news, Local18FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 12:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed