आंवला तेल घर पर बनाकर बालों में लगाएं कमर तक लंबे घने और चमकदार होंगे हेयर!
Hair oil Making Tips: आजकल बालों की समस्याएं बहुत बढ़ गई हैं. किसी को बाल झड़ते हैं तो किसी को बार-बार डैंड्रफ हो जाता है. कई लोगों को स्प्लिट एंड्स की भी दिक्कत रहती है. इन सब परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.