UGC new rules: यूजीसी के नए नियमों पर क्यों मचा हंगामा किस रिपोर्ट के आधार पर बने ये नियम

UGC new rules, UGC Protest, What is about UGC Bill: यूजीसी के नए बिल को लेकर बवाल मच गया है. जातिगत भेदभाव रोकने का हवाला देकर यूजीसी ने जो नए नियम बनाए हैं उसका हर तरफ विरोध होने लगा है. यूनिवर्सिटी कॉलेज से लेकर सड़कों तक भी इसके विरोध के स्‍वर सुनाई देने लगे हैं. ऐसे में आइए समझते हैं कि आखिरी यूजीसी को यह बिल क्‍यों लाना पड़ा और इसके पीछे जिस रिपोर्ट को आधार बनाया गया है उसमें क्‍या कहा गया है?

UGC new rules: यूजीसी के नए नियमों पर क्यों मचा हंगामा किस रिपोर्ट के आधार पर बने ये नियम