अहोम साम्राज्य की शान देवताओं को होता अर्पण नार्थ ईस्ट के लिए कितना अहम ये पटका क्या कांग्रेस को भारी पड़ेगी राहुल की भूल
Rahul Gandhi Patka Row: गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित एट होम कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने नार्थ ईस्टर्न पटका न पहनने पर विवाद छिड़ गया. बीजेपी और कांग्रेस में इसे लेकर तू तू-मैं मैं शुरू हो गई. ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर यह पटका नार्थ ईस्ट के लिए कितना अहम है और क्या राहुल गांधी की यह कथित भूल कांग्रेस को असम चुनाव में भारी पड़ सकती है. चलिये समझते हैं...