अब तो पीछा छोड़ियेलालू यादव का अटल जी पर वह तंज जिससे सदन हो उठा जीवंत !

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देशवासी उनको श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहे हैं. इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व से जुड़ी कई बातों को भी लोग याद कर रहे हैं. इसी कड़ी में लोकसभा में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर लालू प्रसाद यादव की एक टिप्पणी भी याद आती है जो उनके दिल से लोकतांत्रिक विचारों वाले होने, और उनके विराट व्यक्तित्व के बारे में स्पष्ट रूप से बताता है. लालू यादव और अटल बिहारी वाजपेयी, दोनों ही राजनीतिक रूप से तो अलग थे ही, व्यक्तित्व के स्तर पर भी दोनों में बेहद अंतर था. ऐसे में आज के संदर्भ में इन दोनों के बीच की संवाद शैली और उसका भावनात्मक प्रकटीकरण आज भी प्रासंगिक है. आइये जानते हैं क्या है वह कहानी.

अब तो पीछा छोड़ियेलालू यादव का अटल जी पर वह तंज जिससे सदन हो उठा जीवंत !