CDS जनरल अनिल चौहान कुछ देर में संभालेंगे पदभार कहा- मिलकर चुनौतियों-मुश्किलों से निपटेंगे

CDS Anil Chauhan News: नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान आज यानी शुक्रवार को कुछ देर में देश के नये सीडीएस यानी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे. इससे पहले अनिल चौहान आज दिल्ली स्थित वार मेमोरियल पहुंचे और अमर जवान जोत और वॉर मेमोरियल पर शहीदों को नमन किया. इस दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि मुझे भारतीय सशस्त्र बलों में सर्वोच्च रैंक की जिम्मेदारी संभालने पर गर्व है. मैं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में तीनों रक्षा बलों की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करूंगा. हम सभी चुनौतियों और मुश्किलों का मिलकर सामना करेंगे और उससे निपटेंगे.

CDS जनरल अनिल चौहान कुछ देर में संभालेंगे पदभार कहा- मिलकर चुनौतियों-मुश्किलों से निपटेंगे
नई दिल्ली: नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान आज यानी शुक्रवार को कुछ देर में देश के नये सीडीएस यानी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे. इससे पहले अनिल चौहान आज दिल्ली स्थित वार मेमोरियल पहुंचे और अमर जवान जोत और वॉर मेमोरियल पर शहीदों को नमन किया. इस दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि मुझे भारतीय सशस्त्र बलों में सर्वोच्च रैंक की जिम्मेदारी संभालने पर गर्व है. मैं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में तीनों रक्षा बलों की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करूंगा. हम सभी चुनौतियों और मुश्किलों का मिलकर सामना करेंगे और उससे निपटेंगे. यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप up24x7news.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.up24x7news.com.com पर… ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: CDSFIRST PUBLISHED : September 30, 2022, 09:54 IST