KBC 17: ऑपरेशन सिंदूर की महिला अफसरों से पूछे गए दिमाग चकरा देने वाले सवाल
KBC 17 Quiz, Trending GK: कौन बनेगा करोड़पति 17 के 15 अगस्त के खास एपिसोड की काफी चर्चा है. इस स्वतंत्रता दिवस स्पेशल में भारतीय सेना की तीन वीरांगनाओं-कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह, और कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने हॉट सीट पर कमाल कर दिया.
