Amrit Ratna Samman: जानें किस-किस को अभी तक मिला अमृत रत्न सम्मान बछेंद्री पाल हुईं इमोशनल

Amrit Ratna Samman. इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट काम करने वाले अहम शख्सियतों का सम्मान किया जा रहा है, जिन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि अभी तक किन विशिष्ट लोगों को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.

Amrit Ratna Samman: जानें किस-किस को अभी तक मिला अमृत रत्न सम्मान बछेंद्री पाल हुईं इमोशनल
नई दिल्ली. आजादी के अमृत महोत्सव की पृष्ठिभूमि में देश के नंबर वन चैनल न्यूज 18 इंडिया की तरफ से दिल्ली के ताज पैलेस होटल में एक बेहद खास कार्यक्रम ‘अमृत रत्न सम्मान’का आयोजन कराया जा रहा है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट काम करने वाले अहम शख्सियतों का सम्मान किया जा रहा है, जिन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि अभी तक किन विशिष्ट लोगों को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. बछेंद्री पाल ने कहा- मैं बहुत भावुक हूं विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वालीं बछेंद्री पाल को न्यूज 18 इंडिया की तरफ से अमृत रत्न सम्मान दिया गया है. यह सम्मान स्वीकार करने के बाद बछेंद्री पाल ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए काफी मायने रखता है. मुझे लद्दाख में पता चला कि न्यूज 18 मुझे सम्मानित कर रहा है तो मेरी यात्रा के बाद इससे बड़ा तोहफा मेरे लिए हो ही नहीं सकता था. #up24x7news.comIndiaAmritRatna 23 मई 1984 का दिन पर्वतारोहण के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित है क्योंकि इसी दिन बछेंद्री पाल दुनिया के सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट पर क़दम रखने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। पद्म भूषण बछेंद्री पाल को #up24x7news.comIndia का ‘अमृत रत्न’ सम्मान।@byadavbjp pic.twitter.com/uwbugevOcH — up24x7news.com India (@up24x7news.comIndia) August 2, 2022 टेसी थॉमस अमृत रत्न से हुईं सम्मानित अग्नि-4 मिसाइल की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहीं टेसी थॉमस को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अमृत रत्न से सम्मानित किया. इस दौरान टेसी थॉमस ने कहा कि मिसाइल वुमन ऑफ इंडिया कहलाने पर अच्छा लगता है, क्योंकि मुझे ऐसा मेरे काम के लिए कहा जाता है. #up24x7news.comIndiaAmritRatna साइंस का कोई जेंडर नहीं होता, DRDO या किसी भी वैज्ञानिक संस्थान में हम बतौर साइंटिस्ट काम करते हैं,आपकी नॉलेज के मायने हैं जेंडर के नहीं: टेसी थॉमस @KishoreAjwani @DRDO_Indiahttps://t.co/MddKTOHshZ pic.twitter.com/QJ2qUqo9p5 — up24x7news.com India (@up24x7news.comIndia) August 2, 2022 अदार पूनावालाः पीएम मोदी ने बहुत सपोर्ट किया सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को भी कार्यक्रम में अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान अदार पूनावाला ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का विकास और उत्पादन बहुत बड़ी चुनौती थी. डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत सपोर्ट किया. #up24x7news.comIndiaAmritRatna कोरोना काल में #SII ने किन-किन चुनौतियों का सामना किया? कैसे उठाया निवेश का जोखिम? कौन से पल थे जो लाते थे चेहरे पर मुस्कान? बता रहे हैं अदार पूनावाला. @adarpoonawalla @KishoreAjwanihttps://t.co/MddKTOHshZ pic.twitter.com/nW8rFkvMpX — up24x7news.com India (@up24x7news.comIndia) August 2, 2022 इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं देश में सॉफ्टवेयर सेक्टर में विकास के लिए वर्तमान सरकार सहित सभी सरकारों का आभारी हूं. बता दें कि अभी बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, डॉ नरेश त्रेहन, भारत की उड़नपरी पीटी उषा, अभिनेता पंकज त्रिपाठी और अभिनेता रजनीकांत को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Adar Poonawalla, Amrit Ratna HonourFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 13:57 IST