गार्डनिंग टिप्सः बगिया में नहीं आ रहे फूल मिट्टी में मिलाएं बस दो चम्मच खिल उठेंगे मुरझाए हुए पौधे

Gardening Tips: ठंड के मौसम में अक्सर लोग शाम को अलाव जलाते हैं. उसके बाद जो राख बचती है, उसे ज्यादातर लोग फेंक देते हैं. लेकिन गार्डनिंग एक्सपर्ट प्रभात बताते हैं कि इस राख का सही इस्तेमाल आपके बगिया को हरा-भरा और फूलों से लदने में बेहद मददगार है. राख में पोटेशियम, कैल्शियम और मिनरल्स जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाते हैं. यह मिट्टी के एसिडिक नेचर को भी न्यूट्रलाइज करता है. पौधों की जड़ें मजबूत बनाता है. साथ ही स्लग और स्नेल जैसे कीड़ों को दूर रखने में भी मदद करता है. इस्तेमाल का तरीका सरल है.

गार्डनिंग टिप्सः बगिया में नहीं आ रहे फूल मिट्टी में मिलाएं बस दो चम्मच खिल उठेंगे मुरझाए हुए पौधे