नूंह DSP हत्याकांडः मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हरियाणा सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगने की गुहार

कोर्ट में दायर की गई अर्जी में मामले पर हरियाणा सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगने की गुहार लगाई गई है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने अरावली क्षेत्र में खनन पर रोक लगाई है.

नूंह DSP हत्याकांडः मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हरियाणा सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगने की गुहार
नई दिल्ली. हरियाणा के नूंह में DSP को डंपर से कुचलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट मामले पर सुनवाई करने को सहमत हो गई है. कोर्ट में दायर की गई अर्जी में मामले पर हरियाणा सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगने की गुहार लगाई गई है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने अरावली क्षेत्र में खनन पर रोक लगाई है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट खनन को लेकर मॉनिटरिंग भी कर रहा है. गुरुवार को केस के एमिक्स क्यूरी ADN राव ने नूंह के मामले को जस्टिस ए एम खानविलकर की बेंच के सामने उठाया है. वहीं हरियाणा सरकार ने मेवात में खनन माफिया द्वारा डीएसपी की मौत और उस क्षेत्र में अवैध खनन की अन्य सभी परिस्थितियों की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है. मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा है, “हरियाणा सरकार ने मेवात में खनन माफिया द्वारा डीएसपी की मौत और उस क्षेत्र में अवैध खनन की अन्य सभी परिस्थितियों की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है.” बता दें कि डीएसपी तावडू सुरेंद्र सिंह को डंपर से टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने वाला चालक मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ पित्तर पुत्र इसाक अब पुलिस के शिकंजे में आ चुका है. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को राजस्थान के भरतपुर जिले के गंगोरा गांव से गिरफ्तार किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haryana news, Nuh News, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 11:28 IST