नक्सलवाद का 100% कब होगा सफाया News18 के इंटरव्यू में अमित शाह ने बताया

Amit Shah Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ‘नेटवर्क18’ को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने देश में नक्सलवाद की समस्या पर अपनी बात रखी. पढ़िए उनके इंटरव्यू के कुछ संपादित अंश...

नक्सलवाद का 100% कब होगा सफाया News18 के इंटरव्यू में अमित शाह ने बताया
Amit Shah Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ‘नेटवर्क18’ को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए इस इंटरव्यू में अमित शाह ने कई मुद्दों पर बात. उन्होंने देश में नक्सलवाद की समस्या पर भी बात की. राहुल जोशी: अमित जी पहले मुद्दों से शुरुआत करते हैं. कौन से ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर भारतीय जनता पार्टी आज तीसरी बार लोगों के बीच जा रही है. संक्षेप में बताएं कि किन उपलब्धियों को लेकर आप जनता के बीच उतर रहे हैं? अमित शाह: देखिये, सबसे पहले इस देश में आतंकवाद और नक्सलवाद, ये दो ऐसी समस्याएं थी, जो कई दशकों से देश के डेवलपमेंट के लिए नासूर बनी हुई थीं. नरेंद्र मोदी जी ने 10 साल के अंदर लगभग-लगभग आतंकवाद से शत प्रतिशत निजात पाई है और नक्सलवाद के लिए आप कह सकते हैं कि इसको 95 प्रतिशत तक समाप्त कर दिया गया है. गृहमंत्री ने आगे कहा, “आज बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र. इन 7 राज्यों से नक्सलवाद पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है. केवल छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में बचा है. वहां भी अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और विगत 3 महीनों के अंदर ही लगभग 100 नक्सलवादी मारे गए हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद एक-आध दो साल में ही देश नक्सलवाद से मुक्ति पा लेगा. अमित शाह ने कहा कि दूसरा बड़ा इश्यू है देश की इकोनॉमी, जो सब दृष्टि से चरमराई हुई थी. पॉलिसी बनती ही नहीं थी, उत्पादन की गतिविधियां मंद पड़ गई थीं. निर्यात औंधे मुंह गिर रहा था. देश के सभी सार्वजनिक बैंकों की बैलेंसशीट भी नहीं बनती थीं. इस प्रकार की स्थिति थी, महंगाई आसमान को छू रही थी और कुल मिलाकर बजट के सोलह के सोलह पैरामीटर्स निगेटिव दिखाए दे रहे थे. 10 सालों में ही मोदी जी ने इस परिदृश्य को पूर्णतया बदल दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा, “शेयर बाजार आज आसमान को छू रहा है. एफएफआई की सेलिंग के बाद भी भारतीय म्यूचुअल फंडों ने बाजार को ताकत दी है. पीएलआई स्कीम और एक मजबूत इको सिस्टम के कारण भारत फेविरिट डेस्टिनेशन मैन्यूफैक्चरिंग के लिए पूरी दुनिया में नंबर एक बना है. हमारे बच्चे हर रोज स्टार्टअप रजिस्टर कर रहे हैं. हमारी कंपनियां हर रोज पेटेंट रजिस्टर कर रही हैं. ढेर सारे स्वरोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. आज सभी के सभी बैंकों की बैलेंसशीट बहुत अच्छी बन चुकी हैं.” गृहमंत्री शाह ने आगे कहा कि इंडस्ट्रियल ग्रोथ के जितने भी पैरामीटर्स हैं, वह 25 साल के टॉप मोस्ट मार्किंग पर हैं. एक्सपोर्ट रिकॉर्ड तोड़कर आगे ही बढ़ता जा रहा है. इसी प्रकार से कुछ क्षेत्र हैं जिसमें आने वाले 25 सालों तक दुनिया भर की इकोनॉमी को ड्राइव करने वाले हैं. उन सभी क्षेत्रों में भारत आज पायोनियर बन चुका है. जैसे ग्रीन हाइड्रोजन मैन्यूफैक्चरिंग, थोड़े लेट हैं, मगर सेमी कंडक्टर, इलेक्ट्रिकल मोटर व्हीकल मोटर, बैटरी का उत्पादन, अंतरिक्ष का क्षेत्र, लेट होने के बावजूद मैं फिर से कहना चाहूंगा डिफेंस भी. इस प्रकार के कई क्षेत्रों के अंदर, जो आने वाले 25 साल तक दुनिया की इकोनॉमी की दिशा और दशा तय करने वाले हैं. वहां आज भारत एक मजबूत फाउंडेशन डाल चुका है और इस पर एक बड़ी इमारत बननी है. तो इकोनॉमी भी सुधरी है, देश सुरक्षित भी हुआ है. देश पहले दुनिया में 11वें नंबर का अर्थतंत्र था, आज 5वें नंबर का अर्थतंत्र है. अमित शाह ने कहा कि हर जगह इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट के काम हो रहे हैं. गांव हो या शहर, जंगल हो या रेगिस्तान, सागर किनारा हो या शहर हो. आज 10 लाख करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर का खर्चा भारत के बजट में आम बात है. जीएसटी कलेक्शन और डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन अपने सारे रिकॉर्ड स्वयं ही तोड़ते जा रहे हैं. देश के अंदर सीमाओं को चाक चौबंद करने का काम भी नरेंद्र मोदी जी ने बहुत अच्छे तरीके से किया है. भारत का भविष्य उज्ज्वल है जनता में इस प्रकार के विश्वास का निर्माण करने की नेतृत्व की जो जिम्मेदारी है, नरेंद्र मोदी जी को इसमें बहुत अच्छी तरीके से सफलता मिली है. आज पूरे 130 करोड़ लोग, हम विश्व में सर्वप्रथम बन सकते हैं, इस आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हायर एजुकेशन हो, नई इकोनॉमिक पॉलिसी हो या फिर राम जन्मभूमि, अनुच्छेद 370 हटाना, ट्रिपल तलाक समाप्त करना, यूसीसी हो या देश के क्रिमिनल लॉ के अंदर आमूलचूल परिवर्तन करना हो. हर क्षेत्र में ये 10 साल स्वर्णिम अक्षरों से लिखे जाने वाले 10 साल हैं. जनता भी ये फील कर रही है कि कोरोना जैसी महामारी से इतनी अच्छी तरीके से लड़ा जा सका, वह केवल और केवल नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व का कमाल है. . Tags: Amit shah, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 10:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed