दिल्ली में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर मोदी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले

PM Modi Oath Ceremony: दिल्ली पुलिस ने 9 जून और 10 जून को पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर और यहां तक कि एयरक्राफ्ट से पैरा-जंपिंग जैसे हवाई प्लेटफार्मों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

दिल्ली में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर मोदी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के रविवार को शपथ ग्रहण से पहले सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त चाक- चौबंद किए जा रहे हैं. पीएम मोदी 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में देश के तमाम बड़े नेताओं के साथ विदेशी नेता और हस्तियां शामिल होने वाली हैं. जिनके इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने 9 जून और 10 जून को पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर और यहां तक कि एयरक्राफ्ट से पैरा-जंपिंग जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. पुलिस आयुक्त के आदेश में कहा गया है कि यह बताया गया है कि भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण कुछ आपराधिक, असामाजिक तत्व या आतंकवादी पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर या यहां तक कि एयरक्राफ्ट से पैरा-जंपिंग आदि जैसे हवाई प्लेटफार्मों के उपयोग से जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. पुलिस आयुक्त के आदेश में उल्लेख किया गया है कि उपर्युक्त गतिविधियां दंडनीय होंगी. यह आदेश 9 जून से प्रभावी होगा तथा दो दिनों तक अर्थात 10 जून तक लागू रहेगा. नरेंद्र मोदी कैबिनेट में कौन इन-कौन आउट, JDU-TDP से कौन बन सकते हैं मंत्री, मांझी- चिराग को कितना मिलेगा हिस्सा? गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी रविवार को शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बयान जारी कर बताया कि ‘राष्ट्रपति 9 जून 2024 को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.’ इस बीच सरकार गठन को लेकर भाजपा और एनडीए नेताओं के बीच शीर्ष स्तर पर बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर मंत्रिमंडल के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया. Tags: Delhi police, New Delhi Police, Pm narendra modi, PM Narendra Modi NewsFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 09:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed