बढ़ता टकराव या अलग राह जो जेडीयू नहीं चाहती वही क्यों बोल रहे केसी त्यागी नीतीश कुमार की पार्टी में सियासी बेचैनी
KC Tyagi controversy JDU internal conflict: नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में केसी त्यागी एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई संगठनात्मक भूमिका नहीं, बल्कि ऐसे बयान हैं जो पार्टी लाइन से मेल नहीं खाते. सवाल सीधा किया जा रहा है कि- जो जेडीयू नहीं चाहती, वही बात क्यों कर रहे हैं केसी त्यागी?